यूट्यूबर एल्विश यादव 14 दिन की न्यायिक हिरासत में, रेव पार्टी मामले में हुई कार्रवाई

बीते दिनों नोएडा पुलिस ने सांपों के जहर के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. एल्विस यादव पर पार्टी में सांपों के जहर के इस्तेमाल का आरोप लगा था.

फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। नोएडा पुलिस ने सांपो का जहर सप्लाई मामले में नोएडा पुलिस ने एल्विस को सेक्टर 20 से हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने एल्विश को कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट ने 14 दिन के न्यायिक हिरास की मंजूरी दे दी है।

बता दें कि बीते दिनों नोएडा पुलिस ने सांपों के जहर के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. एल्विस यादव पर पार्टी में सांपों के जहर के इस्तेमाल का आरोप लगा था.

बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल में एनिमल वेलफेयर ऑफिसर के पद पर कार्यरत गौरव गुप्ता ने शिकायत के बाद नोएडा पुलिस ने सेक्टर-49 इलाके में छापा मारी थी. इस दौरान पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए थे.

मौके पर पुलिस को 20 एमएम स्नेक वैनम और नौ जहरीले सांप मिले थे. जिसमें पांच कोबरा, एक अजगर, दो दोमुंहा सांप और एक रैट स्नेक शामिल थे.गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बताया कि वे एल्विश यादव की पार्टी में सांप और जहर की सप्लाई करते थे. इसके बाद सेक्टर-49 थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी।

Related Articles

Back to top button