
पेट्रोलपंप कर्मी से लूट के बाद फायरिंग मामले में आज पुलिस लाइन में एसएसपी ने खुलासा करते हुए उनकी टीम ने 3 लोगो को अरेस्ट कर लिया है वही लूटी गई रकम 55 हजार के साथ तमंचा भी बरामद की गई है। घटना बीते सोमवार को हुई जिसमें घायल पेट्रोल पम्पकर्मी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया था।
पीलीभीत जनपद के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में बीते सोमवार को पेट्रोल पंपकर्मी से लूटपाट का मामला सामने आया है दरअसल पेट्रोल पंप कर्मी बैंक पैसा जमा करने के लिए बैंक जा रहा था इस बीच रास्ते में अपाचे बाइक सवार हथियारबंद बदमाश ने फायर झोंक दिया। कर्मचारी के पास ₹165850 रुपये मौजूद थे पूरा मामला बरखेड़ा थाना क्षेत्र के पतरासा कुंवरपुर का मामला है।
सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घायल पेट्रोल पंप कर्मी को जिला अस्पताल भर्ती कराया।पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुक़द्दमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।वही चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया। मुठभेड़ में आरोपी को गोली लग गई। इसी संबंध में आज एसएसबी पीलीभीत दिनेश कुमार की ने मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बरामद अपाचे बाइक,55 हजार नगदी व एक देसी तमंचा,दो कारतूस बरामद कर लिया है।आरोपी अमित उर्फ प्रधान सहित 3 को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।