विश्व के 40 देशों के 140 नौसेना के अफसरों और नौसेना अध्यक्षों ने ताज की खूबसूरती का किया दीदार…

भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित मिलन 2022 कार्यक्रम जो कि एक द्विवार्षिक बहुपक्षीय कार्यक्रम है तथा इसे भारतीय नौसेना द्वारा 1995 में आयोजित करना प्रारम्भ किया गया है। “मिलन” के 2022 संस्करण की थीम ‘कैमराडी-सामंजस्य-सहयोग’ है। मिलन का 2022 संस्करण 25 फरवरी से 4 मार्च तक विशाखापत्तनम में आयोजित हो रहा है।

इसमें भाग लेने के लिए विभिन्न देशों के नौसेना के उच्चाधिकारी आए हुए हैं। इसी के तहत यह नौसैनिक दल विशाखापट्टनम से आज ताज भ्रमण के लिए आगरा आए जिसमें तंज़ानिया, ब्राज़ील, मोजाम्बिक, नाइजीरिया आदि देशों के नौसेना प्रमुख तथा अन्य करीब 140 अधिकारी शामिल हुए जिन्हें आगरा के प्रशासन, भारत पर्यटन, भारतीय वायुसेना के सहयोग से एयर फोर्स स्टेशन आगरा से लेकर ताजमहल तक पहुंचाया और ताज भ्रमण करने के बाद यह दल आगरा एयरफोर्स स्टेशन से विमान द्वारा वापस विशाखापट्टनम रवाना हो गया।

ताज की खूबसूरती में डूब कर इस दल के सदस्य मंत्रमुग्ध रह गए। विभिन्न देशों के नौसेना अध्यक्षों को रीजनल लेवल गाइड राजीव सिंह ठाकुर ने ताज का दीदार करवाया तथा दल के अन्य सदस्यों को रीजनल लेवल गाइड यूसुफ खान, मुईन खान, मेहरान, लिमन, मनीष, गुरुविंदर, ऋषि गर्ग, योगेश प्रताप, शिराज, काशिफ ने ताज की बारीकियों से अवगत करा ताज का भ्रमण कराया। भारत पर्यटन की ओर से भारत पर्यटन के निदेशक करण सिंह व टूरिस्ट इनफार्मेशन ऑफिसर हरीश ने दल की अगुवाई की।

Related Articles

Back to top button