मंगलवार को यूपी के 17 आईपीएस अधिकारी वरिष्ठता के आधार पर डीआईजी बनाए गए। सभी अधिकारियों को विभागीय प्रोन्नति समिति ने पदोन्नति दे दी है। लोकभवन में मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई डीपीसी में प्रमोशन पाने वाले सभी अधिकारी 2007 और 2008 बैच के आईपीएस हैं।
#Lucknow
— भारत समाचार (@bstvlive) December 8, 2021
➡यूपी के 17 आईपीएस अधिकारी डीआईजी बने
➡कल हुई DPC में 17 आईपीएस अधिकारी DIG बने
➡राजीव मल्होत्रा,सुधीर कुमार सिंह डीआईजी बने
➡अरविंद भूषण पांडेय,विनोद कुमार मिश्रा,श्रीपति मिश्रा
➡सर्वेश कुमार राणा, डीएन पांडेय , कैलाश सिंह DIG बने। pic.twitter.com/UPXzIoYHVH
मंगलवार को DPC में 17 आईपीएस अधिकारी DIG बने जिनमें राजीव मल्होत्रा, सुधीर कुमार सिंह डीआईजी बने अरविंद भूषण पांडेय, विनोद कुमार मिश्रा, श्रीपति मिश्रा सर्वेश कुमार राणा, डीएन पांडेय , कैलाश सिंह DIG बने। बालेंदु भूषण सिंह, जुगल किशोर भी डीआईजी बने। अजय कुमार सिंह को प्रमोट कर DIG बनाया गया। इन अफसरों को 2008 बैच आवंटित किया गया है। बाबूराम, दयानंद मिश्रा, राकेश प्रकाश सिंह DIG बने। नागेश्वर सिंह, गीता सिंह और योगेश सिंह DIG बने। इन अफसरों को 2007 बैच आवंटित किया गया है।