बाराबंकी में गिरी 3 मंजिला इमारत, दो लोगों की मौत, 12 घायल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सोमवार को एक इमारत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि कुछ के फंसे होने की आशंका है। बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने ....

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सोमवार को एक इमारत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि कुछ के फंसे होने की आशंका है। बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि घटना सुबह करीब 3 बजे हुई और 12 लोगों को बचाया गया है। जिनमें से दो की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि SDRF की एक टीम मौके पर मौजूद है और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल भी वहां पहुंचेगा।

फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के लिए फिलहाल बचाव अभियान जारी है। सिंह ने कहा, बचाए गए लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दिनेश कुमार सिंह समाचार एजेंसी से बात करते हुए बताया कि “सुबह करीब 3 बजे हमें बाराबंकी में एक इमारत ढहने की सूचना मिली…हमने 12 लोगों को बचाया है…हमें जानकारी मिली है कि 3-4 लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर है घटनास्थल पर, एनडीआरएफ जल्द ही पहुंचेगी…जिन 12 लोगों को बचाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया, उनमें से 2 की मौत हो गई है।

Related Articles

Back to top button