
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे साइबर अपराधो में लगाम लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जनपदों में दर्ज मुकदमों को निस्तारण करने के निर्देश दिए है। उधम सिंह नगर जनपद में भी लंबे समय से साइबर अपराध से जुड़े तमाम मामले पेंडिंग चल रहे है।

जिसपर एसएसपी द्वारा 6 टीमो को गठित कर आज अलग अलग राज्यों के लिए रवाना किया है। 31 सदस्यी टीम सात राज्यों में दबिश देगी। टीम उत्तरप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, बिहार, उड़ीसा और असम राज्य में दबिश देते हुए कार्यवाही करेगी।
एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया की जनपद में दर्ज साइबर अपराधो के निस्तारण को लेकर 6 सदस्यों की टीम जिसमे दो इंस्पेक्टर, 11 सब इंस्पेक्टर और 18 सिपाहियो को अलग अलग राज्यों के लिए रवाना किया गया है। टीम अलग अलग राज्यों में पहुंच कर साइबर अपराधियों की शिनाख्त कर अग्रिम कार्यवाही करेगी।