छुआरे की डील में की 72 लाख की ठगी, अब परिवार समेत दुबई हुआ फरार, जांच में जुटी पुलिस…

मेरठ के अनीस अहमद और उनके साथी शाईम ने 72 लाख रुपये शाहबाज आजाद को दे दिए लेकिन पैसा भुगतान के ढाई साल बाद 72 लाख के बदले उन्हें एक छुआरा तक नसीब नही हुआ. वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि शाहबाज की गिरफ्तारी तो होगी ही लेकिन इससे पहले उसका पासपोर्ट रद्द कराना जरुरी है.

(रिपोर्ट – नरेंद्र प्रताप)

गुरुवार को मेरठ से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई. यहां छुआरे की खरीददारी को लेकर कई कारोबारी ठगी के शिकार हुए हैं. मेरठ के ठग शाहबाज ने यहां के कई कारोबारियों की जिंदगी बर्बाद कर दी है. दरअसल, छुआरे के व्यापार के नाम पर शाहबाज नाम के एक शख्स ने कई कारोबारियों से लाखों रुपये ले लिए और फिर दुबई भाग गया.

अरब देशों में बंपर पैदा होने वाले छुआरे के 4 कंटेनर की डील शाहबाज आजाद से मेरठ के अनीस अहमद और उनके साथी शाईम ने 72 लाख में की थी. वहीं इस डील को लेकर शाहबाज आजाद हीला हवाली करता रहा और अंततः अपना घरबार बेचकर परिवार समेत दुबई भाग गया. मेरठ से अपनी रूखसती से पहले शाहबाज आजाद ने अपने दोस्त और मामा के सहारे करीब आधा दर्जन व्यापारियों से सात करोड़ से ज्यादा की ठगी की है.

मेरठ के अनीस अहमद और उनके साथी शाईम ने 72 लाख रुपये शाहबाज आजाद को दे दिए लेकिन पैसा भुगतान के ढाई साल बाद 72 लाख के बदले उन्हें एक छुआरा तक नसीब नही हुआ.

वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि शाहबाज की गिरफ्तारी तो होगी ही लेकिन इससे पहले उसका पासपोर्ट रद्द कराना जरुरी है. बहरहाल, अनीस अहमद और शाईम को पुलिस से बेहतर कार्रवाई की दरकार है.

Related Articles

Back to top button