
भारत समाचार डेस्क (लखनऊ)- पिता-पुत्र के अनोखे रिश्ते की बानगी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में देखने को मिल जाएगी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में एक 75 वर्षीय व्यक्ति का अपने 100 वर्षीय पिता के लिए गाना गाते हुए दिख रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग अत्यंत भावुक हो रहे हैं. वायरल वीडियो क्लिप में 75 साल के बेटे को सीटी बजाते हुए और अपने 100 साल के पिता के लिए गाना गाते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो में पिता-पुत्र की अलग तरह ही बॉन्डिंग दिख रही है. आज के इस भागदौड़ भरे जीवन में जब लोगों के पास अपनों के लिए समय नहीं है तब इस तरह का वीडियो वायरल होना बेहद सुकून देने वाला है.
ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में 75 वर्षीय पुत्र अपने 100 वर्षीय पिता को आत्मीयता के साथ बात करते नजर आ रहा है. 100 पिता बिस्तर पर लेटा हुआ है और वह धीरे-धीरे अपनी पुत्र की बातों समझाने की कोशिश कर रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अबतक लाखों लोगों ने देखा व शेयर किया है. वीडियो में दिख रहे पिता-पुत्र के बीच इस प्रेम को आने वाली पीढ़ियां निभा पाएंगी या नहीं यह विषय चिंतनीय है. लेकिन जो भी हो सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को जमकर शेयर व लाइक करने के साथ-साथ भावनात्मक कमेंट भी कर रहे हैं.