गाजियाबाद में चौंकाने वाली घटना…दर्द होने पर जांच कराई तो मरीज के पेट से निकला सेक्स टॉयज…

उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद एक व्यक्ति के पेट से सेक्स टॉयज निकाला. दरअसल, मरीज को जब पेट में दर्द हुआ और शिकायत हुई तो वो गुजरात से गाजियाबाद आकर हॉस्पिटल में भर्ती हुआ.

उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद एक व्यक्ति के पेट से सेक्स टॉयज निकाला. दरअसल, मरीज को जब पेट में दर्द हुआ और शिकायत हुई तो वो गुजरात से गाजियाबाद आकर हॉस्पिटल में भर्ती हुआ. एक्सरे करने पर सेक्स टॉयज फंसे होने की जानकारी हुई. जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे बाहर निकाला और मरीज की हालत फिलाल एकदम ठीक है.

आपको बता दें कि डॉक्टरों ने बताया है कि 45 वर्षीय मरीज गुजरात का रहने वाला है. पिछले दिनों वो पेट दर्द की शिकायत लेकर गाजियाबाद के कौशांबी स्थित यशोदा सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में पहुंचा. यहां उसकी विभिन्न जांचें कराई गईं, लेकिन रिपोर्ट एकदम सही आई. जिसके बाद मरीज का एक्सरे कराया गया और इसमें पता चला कि पेट में कोई बाहृय वस्तु फंसी हुई है. जब मरीज से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि गुदा से उसने एक बाहृय वस्तु डाली थी, जो पेट में अंदर पहुंचकर फंस गई है. इसे एक्सरे के बाद कोलोनोस्कोपी से देखा गया.

ऐसे में पहले की कोलोनोस्कोपी के प्रयास असफल रहे, क्योंकि ये वस्तु अत्यधिक फिसलन वाली थी. विशेषज्ञ सर्जन डॉक्टर विजय पांडे और गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट डॉक्टर कुणाल दास की टीम ने इस वस्तु को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला.

Related Articles

Back to top button