बरेली के होटल में 28 वर्षीय युवती का गला काटकर उतारा गया मौत के घाट

बरेली में एक युवती की हत्या कर दी गई है.उसका गला काटकर मारा गया है. युवती की पहचान अभी नहीं हो पाई.

बरेली- इन दिनों बॉलीवुड की एक पिक्चर में सिर कटे भूत की स्टोरी खूब चल रही है.और लोगों को ये फिल्म में काफी ज्यादा पसंद आ रही है. फिल्म का नाम है स्त्री-2. और उत्तर प्रदेश में एक युवती को ऐसे ही मौत के घाट उतारा गया.

बरेली में एक युवती की हत्या कर दी गई है.उसका गला काटकर मारा गया है. युवती की पहचान अभी नहीं हो पाई.

बरेली के होटल में 28 वर्षीय लड़की की लाश मिली. युवती के सिर को तन से जुदा कर दिया गया. इसी के साथ कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे.बुर्का अलग पड़ा मिला है. होटल का ये कमरा मोहम्मद आलम की ID पर बुक हुआ था.आरोपी अब लापता है और पुलिस उसकी तलाश में है. फिलहाल इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

Related Articles

Back to top button