बहराइच में छठा भेड़िया ड्रोन कैमरे में हुआ ट्रेस, तस्वीरें हुई वायरल

यूपी के बहराइज में पिछले कई दिनों से आदमखोर भेड़िये तांडव मचा रहे थे और आए दिन ग्रामीणों को अपना शिकार बना रहे थे , जिसके बाद से वन विभाग और पुलिस की टीम आदमखोर भेड़िये को पकड़ने में जुटी हुई थी और काफी कड़ी मशक्कत के बाद कुछ भेड़िए वन विभाग की पकड़ में आए थे,

यूपी के बहराइज में पिछले कई दिनों से आदमखोर भेड़िये तांडव मचा रहे थे और आए दिन ग्रामीणों को अपना शिकार बना रहे थे , जिसके बाद से वन विभाग और पुलिस की टीम आदमखोर भेड़िये को पकड़ने में जुटी हुई थी और काफी कड़ी मशक्कत के बाद कुछ भेड़िए वन विभाग की पकड़ में आए थे, भेड़ियों के सभी साथी तो वन विभाग के पकड़ में आ गए थे लेकिन आखिरि छठा साथी अभी भी वन विभाग के पकड़ से बाहर है , साथ ही छठा भेड़िया कई मासूमों को अपना शिकार भी बना चुका है, वन विभाग की टीम छठे भेड़िये को पकड़ने के लिए अपनी हर तकनीक अपना रही है वहीं अब छठे भेड़िए को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है।

बतां दे छठा भेड़िया वन विभाग के कैमेरे में कैद हुआ है। पिछले कई दिनों से वन विभाग की टीम इसके तलाश में लगी थी और ड्रोन कैमरे से इस भेड़िये की निगरानी कर रही थी। छठा भेड़िया कई मासूमों पर जानलेवा हमला भी कर चुका है। छठे भेड़िये की तस्वीरें महसी इलाके में वन विभाग के ड्रोन कैमेरे में कैद हुई हैं । छठा आदमखोर भेड़िया वन विभाग के ड्रोन कैमरे में गन्ने के खेत में ट्रेस हुआ
है ।

वन विभाग और पुलिस की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही थी। आसपास के इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है। वन विभाग की टीम लगातार गन्ने के खेतों में घुस कर पिछले कई दिनों से सर्च अभियान चला रही थी।वहीं अब वन विभाग के ड्रोन कैमरे में कैद होनें के बाद छठा भेड़िये के जल्द पकड़े जाने की उम्मीद बढ़ गई है ।

Related Articles

Back to top button