Trending

मेरठ में STF का बड़ा ऑपरेशन ! Police Encounter में ढेर हुआ Bishnoi Gang का शूटर जीतू…

STF ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान जीतू उर्फ जितेंद्र ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में की गई कार्रवाई में वह घायल हो गया।

देर रात मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र में STF की नोएडा यूनिट और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में Lawrence Bishnoi Gang का शार्पशूटर और 1 लाख का इनामी बदमाश जीतू उर्फ जितेंद्र मुठभेड़ में मारा गया। जीतू हरियाणा के झज्जर जिले का रहने वाला था और गाजियाबाद के तिलामोड़ थाना क्षेत्र में 2023 में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहा था।

पैरोल जंप कर बन गया गैंगस्टर

STF के मुताबिक, जीतू उर्फ जितेंद्र पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था। 2016 में झज्जर में हुए डबल मर्डर केस में उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी। 2023 में पैरोल पर बाहर आने के बाद वह फरार हो गया और Lawrence Bishnoi Gang के संपर्क में आकर अपराध करने लगा।

सुपारी लेकर की थी हत्या

गाजियाबाद के तिलामोड़ थाना क्षेत्र में 2023 में जीतू ने सुपारी लेकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या के बाद से ही वह फरार था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।

मुठभेड़ के दौरान बरामद हुए हथियार

STF ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान जीतू उर्फ जितेंद्र ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में की गई कार्रवाई में वह घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मौके से पुलिस ने कई हथियार बरामद किए हैं।

Lawrence Bishnoi Gang के लिए करता था काम

STF के अनुसार, जेल में रहने के दौरान जीतू Lawrence Bishnoi Gang के संपर्क में आया और फरारी के बाद गैंग के लिए काम करने लगा। पुलिस अब इस गैंग से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button