
रजपुरा थाना क्षेत्र के कस्बा गवां निवासी एक बिल्डिंग मेटेरियल व्यापारी की नाबालिग पोती जिसकी उम्र लगभग 14 वर्ष है जो 26 दिनों से गायब है परिजनों द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई और किशोरी द्वारा घर पर छोड़ा गया मोबाइल सिम सहित पुलिस को दिया गया। पुलिस ने सिम की काल डिटेल के आधार पर एक आरोपी ट्रक ड्राइवर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार आरोपी की आईडी पर ही किशोरी के पास सिम चल रहा था लेकिन इन सभी सबूतों के बाबजूद पुलिस ने दोनो आरोपियों से मोटी रकम वसूल कर छोड़ दिया और किशोरी को ढूंढ ने में आना कानी कर रही है और किशोरी के परिजनों से थाने के चक्कर लगवा रही लेकिन अभी तक नाबालिग किशोरी का कोई अता पता नहीं है।पुलिस की घोर लापरवाही से किशोरी के परिजनों से को किशोरी के साथ अनहोनी की आशंका भी सता रही है।
किशोरी के पिता ने बताया की काल डिटेल के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया था लेकिन पुलिस बिना किशोरी बरामद किए ही दोनो को छोड़ दिया और आरोपियों के परिजन घर पर आकर फैसले का दबाव बना चुके है और धमकी भी दे रहे थे।








