प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि: पात्र किसानों का मई में होगा संस्कृतिकरण, इन तारीखों को कराए समस्या का समाधान

जिनमें 3.94 लाख मैट्रिक टन सरसों तोरिया 2.12 लाख मैट्रिक टन चना एवं 1.49 लाख मैट्रिक टन मशहूर क्रय करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैंI

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने राजधानी लखनऊ स्थित कृषि निदेशालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होने बताया कि कृषकों को उनके फसल उत्पाद का लाभकारी मूल्य प्रदान करने हेतु 1 अप्रैल 2023 से रवि सीजन में एमएसपी पर राई सरसों, चना और मसूर के क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैंI जिनमें 3.94 लाख मैट्रिक टन सरसों तोरिया 2.12 लाख मैट्रिक टन चना एवं 1.49 लाख मैट्रिक टन मशहूर क्रय करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैंI

सरकार द्वारा एमएसपी पर राई सरसों का प्रति कुंटल मूल्य 54 सो ₹50 प्रति कुंतल चना 5535 रुपए एवं मसूर ₹6000 प्रति कुंतल की दर से स्वीकृत किया गया हैंI जायद सीजन में ज्वार बाजरा एवं मक्का के आच्छादन हेतु शकर बीजों पर कुल ₹15000 प्रति कुंतल का अनुदान एवं अधिकतम 50% की धनराशि अनुमान की गई हैंI

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 1 दिसंबर 2018 से प्रारंभ हुई अभी तक 2.6 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खाते में 52000 करोड़ से अधिक की धनराशि कृषकों के खाते में हस्तांतरित की जा चुकी हैंI प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के समस्त पात्र किसानों के संस्कृतिकरण का महाअभियान 10 मई से 31 मई 2023 तक प्रारंभ किया जा रहा हैंI अभियान में उक्त तिथि में सोमवार व शुक्रवार के बीच तिथि निर्धारित कर प्रातः 9:00 से 6:00 बजे तक समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

खेत तालाब योजना

खेत तालाब योजना वित्तीय वर्ष 2022 23 में 5104 खेत तालाब पूर्ण किए जा चुके हैं एवं 1458 खेत तालाब निर्माणाधीन हैं इसके अतिरिक्त अप्रैल माह से जून 2023 तक 5550 खेत तालाब निर्माण के लक्ष्य निर्धारित किया गया है लाभार्थियों का चयन हेतु पोर्टल 20 फरवरी से खुला हुआ हैंI कोल्ड स्टोरेज भर जाने आलू ट्रक बाहर खड़े होने पर लेकर कृषि मंत्री ने कहा ऐसा कुछ नहीं है समय लगता है कोल्ड स्टोरेज में आलू पहुंचने में तीसरे फ्लोर पर आलू पहुंचना होता है इसलिए समय लगता है यह सब खबरें अफवाह है कहीं पर भी लाइन नहीं लगी है।

Related Articles

Back to top button