
कासगंज; जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक को किन्नरों ने अपनी करतूत का शिकार बनाया है. किसी घटना से नाराज किन्नरों ने एक युवक को तालिबानी सजा दे डाली. किन्नरों ने पहले युवक को पकड़ कर उसका गंजा बनाया और फिर उसे जबरदस्ती पेशाब पिलाया. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जब वायरल हुआ तो पुलिस हरतक में आई.
कासगंज
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) July 29, 2023
➡️जिले में किन्नरों ने युवक को दी तालिबानी सजा
➡️युवक का सिर गंजा कर युवक पर पिलाया पेशाब
➡️युवक को तालिबानी सजा देने का वीडियो वायरल
➡️पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ किया केस दर्ज
➡️पुलिस ने 3 किन्नर समेत 5 व्यक्ति को पकड़ा.#Kasganj pic.twitter.com/d2kKHsTUf1
यह पूरा मामला मामला कासगंज जिले के थाना सहावर क्षेत्र का बताया जा रहा है. घटना संज्ञान में आने पर एक्टिव हुई कासगंज पुलिस ने इस कृत्य में शामिल 3 किन्नर सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्जकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वायरल वीडियो में किन्नर एक युवक का सिर मुड़वाते नजर आ रहे हैं. साथ ही पीड़ित युवक के पास भी कई किन्नर खड़े हुए हैं. फिलहाल पीड़ित युवक के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है कि वह कहां रहने वाला है.








