
बागपत- देश हो या प्रदेश,प्रेमी जोड़ों की अलग-अलग कहानियां खूब दिखाई और सुनाई देती हैं.सोशल मीडिया पर रोज नई-नई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आते रहते हैं. लेकिन कभी-कभी यहीं प्यार लोगों के परेशानियां खड़ी कर देता है. कुछ ऐसा ही हुआ है. बागपत जिले में भी.
बागपत
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 18, 2023
➡सिरफिरे आशिक की धमकी देने का वीडियो वायरल
➡सिरफिरे आशिक ने युवती के परिजनों को दी धमकी
➡मेरा नाम अंकित काटा है 'इससे प्यार करता हूं- आशिक
➡इसकी कहीं और शादी की तो गोली से उड़ा दूंगा- आशिक
➡वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तफ्तीश में जुटी
➡दोघट क्षेत्र के कान्हड़… pic.twitter.com/7ErnQzTfu8
जहां पर एक सिरफिरे आशिक की धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.सिरफिरे आशिक ने युवती के परिजनों को धमकी दी है. सिरफिरे युवक ने वीडियो में कहा कि मेरा नाम अंकित काटा है ‘इससे प्यार करता हूं. इसकी कहीं और शादी की तो गोली से उड़ा दूंगा.
इस वीडियो के दौरान लड़के के पीछे वो लड़की भी दिखाई दे रही हैं.अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. दोघट क्षेत्र के कान्हड़ गांव का युवक बताया जा रहा है.









