
डिजिटल डेस्क- तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बाद अब डीएमके के एक और नेता ए राजा के सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस मामले को लेकर बीजेपी ने आरोप लगाया है. कहा गया कि हिंदुओं को अपमानित करना विपक्षियों गठबंधन का मेन काम है.
जो सोचते हैं कि चुनाव जीतने का एक मात्र काम यहीं है.यहीं नहीं स्टालिन और ए राजा के बयानों की आलोचना इंडिया गठबंधन के नेताओं की ओर से की जा रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बड़ा बयान दिया है.जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक्स पर एक पोस्ट लिखा है. और ये पोस्ट बहुत वायरल हो रहा है. पोस्ट में लिखा कि ‘ए राजा’ और स्टालिन, INDIA को टाइटैनिक बना देंगे.
इतना ही बीजेपी के भी कई नेताओं ने उदयनिधि स्टालिन पर जमकर निशाना साधा था. और कहा था कि उदयनिधि स्टालिन जैसे लोग सनातन धर्म और हिंदुओं पर लगातार निशाना साधते रहते हैं.