बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री विद्या बालन इस समय काफी सुर्खियों में है और उनका सुर्खियों में रहना का कारण और कुछ नहीं बल्कि बॉलीवुड के बोल्ड एक्टर रणवीर सिंह की न्यूड फोटोज के लेकर दिया हुआ बयान है. जी हाँ, जहा हर तरफ रणवीर सिंह को कुछ लोग ट्रोल कर रहे है वही बॉलीवुड की तमाम सेलिब्रिटीज ने रणवीर सिंह का समर्थन किया है.
एक अवार्ड फंक्शन के बाद जब मीडिया ने उनसे रणवीर सिंह के फोटोशूट पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ”क्या प्रॉब्लम है, पहली बार किसी आदमी ने ऐसा किया है हम औरतों को भी आँखें सेकने दीजिये न …. अगर आपको फोटोज नहीं दखना तो मत देखिये, पेपर बंद कर दीजिये या फाड्के फेक दीजिये , ये एफआईआर दर्ज़ करने का क्या मतलब है.” इस बयान के बाद विद्या का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
इसके पहले भी कई बॉलीवुड सेलेब्रेटीज ने रणवीर का साथ दिया है जिनमे अभिनेता अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट, विवेक अगिनहोत्री, राम गोपाल वर्मा जैसे कई नामचीन हस्तियां शामिल है.आपको बता दे कि रणवीर की यह तस्वीरें 21 जुलाई से सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गयी है. कुछ लोगो को उनकी ये फोटोज काफी पसंद आ रही है, वही कुछ लोगो को रणवीर का ये लुक रास नहीं आया है.