एक और कंपनी खरीदने की तैयारी में अडानी समूह, लगाई 4100 हजार करोड़ की बोली, शेयरों में जबरदस्त उछाल

एक और कंपनी खरीदने की तैयारी में अडानी समूह, लगाई 4100 हजार करोड़ की बोली, शेयरों में जबरदस्त उछाल

अडानी ग्रुप एक और कंपनी खरीदने जा रही है। जिसके लिए ग्रुप ने 4100 हजार करोड़ रुपए की बोली लगाई है। अडानी ग्रुप लैंको अमरकंटक पावर को खरीदने के लिए 4100 करोड़ रुपए का रिवाइज्ड ऑफर दिया है। Lanco Amarkantak Power इस समय दिवालिया होने के कगार पर है। वह इनसॉल्वेंसी प्रक्रिया से गुजर रही है।

अडानी ग्रुप ने पहले भी दिया था ऑफर

अडानी ग्रुप ने लैंको अमरकंटक पावर को खरीदने के लिए पहले 3650 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब छह महीने के अंदर दूसरी बार ऑफर दिया है। गौरतलब है कि लैंको अमरकंटक पावर पर भारी कर्ज है। जिसे चुकाने के लिए कंपनी अपना शेयर बेच रही है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कॉर्पोरेशन के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम की एक योजना के तहत 95 प्रतिशत कर्जदाताओं ने वोटिंग की थी। इसके 10-11 महीने बाद अडानी समूह द्वारा ऑफर पेश किया है। अभी अडानी समूह के पास कंपनी को खरीदने का मौका है। क्योंकि अडानी पावर को मिल सकती है चुनौती नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने PFC के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम की 3,020 करोड़ रुपए की प्रक्रिया को मंजूरी नहीं दी गई है। लेकिन कर्जदाता भी नीलामी प्रक्रिया में शामिल हैं, जो कंपनी में 41 प्रतिशत कर्ज रखते हैं। यह अडानी समूह के सामने बड़ी चुनौती हो सकती है।

शेयरों में जबरदस्त उछाल

पिछले सप्ताह के दौरान अडानी पावर शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है। इस दौरान अडानी पावर स्टॉक 21.21 प्रतिशत अधिक कारोबार रहा। इसके अलावा पिछले तीन महीने में स्टॉक ने 44.60 प्रतिशत का रिटर्न दिया। फरवरी में प्रति शेयर 132.40 रुपए था। लेकिन इसके बाद स्टॉक इतनी तेजी से बढ़ा कि निवेशकों ने पैसों को दोगुना से ज्यादा कर दिया। फरवरी से अभी तक स्टॉक में 303 फीसदी का रिटर्न रहा।

Related Articles

Back to top button