प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने के बाद बोले हार्दिक पंड्या-  मैं बेशर्म ….

भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने रविवार को यहां ओल्ड ट्रैफर्ड में तीसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए और 71 रन भी बनाए। बता दे कि उन्होंने अपने 7 ओवरों में 4 विकेट चटकाए, जिसमें से 3 मेडन ओवर थे।

भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन  के दम पर टीम इंडिया ने रविवार को यहां ओल्ड ट्रैफर्ड में तीसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए और 71  रन भी बनाए। बता दे कि उन्होंने अपने 7 ओवरों में 4 विकेट चटकाए, जिसमें से 3 मेडन ओवर थे।

वहीं दूसरी ओर स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी नायब प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के  शीर्ष दो बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर भारत को अच्छी शुरूआत दी। वहीं बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर रवींद्र जडेजा ने भी एक विकेट अपने नाम किया।

वही इस मैच में भारत की शुरूआत भी अच्छी नहीं रहीं और उसने भी अपने 4 विकेट जल्दी खो दिए लेकिन फिर ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने शानदार साझेदारी कर टीम इंडिया को इस मैच में जीत दिला दी। और पंत इस मैच में 113 गेंद पर 125 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जहां ऋषभ पंत को मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया तो वही हार्दिक पंड्या को इस सीरीज में ऑलराउंड प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। वहीं हार्दिक ने प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने के बाद कहा, उनको सफेद बॉल क्रिकेट से काफी लगाव है। इसी दौरान उन्होंने बताया कि जब तक उनको विकेट मिलते है रहते है तो उन्हें छक्का खाने से कोई परहेज नहीं है और उनको लगता है कि वह बतौर गेंदबाज बेशर्म है।

Related Articles

Back to top button