
Desk: चंढीगढ़ के एक निजी विश्वविद्यालय में हुई घटना नें सबको चौंका कर रख दिया था. विश्वविद्यालय में छात्राओं के नहाते हुए वीडियों बनाए गए और उसे वायरल कर दिया गया. जिसके बाद जबरदस्त बवाल हुआ था. अब वैसा ही मामला एक बार फिर यूपी के कानपुर से आया है. यहा पर एक प्राइवेट गर्ल्स हॉस्टल में MMS कांड का खुलासा हुआ है. जिसने सबके होश उड़ा दिए है. दरअसल यहां पर हॉस्टल का सफाई कर्मी ही हॉस्टल में रह रही लड़कियों के वीडियो बनाते हुए पकड़ा गया है. हॉस्टल के सफाई कर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
➡चंडीगढ़ के बाद कानपुर में MMS कांड
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 29, 2022
➡प्राइवेट गर्ल्स हॉस्टल में MMS कांड
➡सफाई कर्मी ने बनाए अश्लील वीडियो
➡MMS बनाने वाला सफाईकर्मी गिरफ्तार
➡छात्राओं ने सफाईकर्मी को मौके पर पकड़ा
➡आरोपी के मोबाइल में कई क्लिप मिलीं
➡आक्रोशित छात्राओं ने जमकर किया हंगामा।#Kanpur pic.twitter.com/sHBfZQ1OfW
ये पूरा मामला कानपुर के एक निजी हॉस्टल का है जहां पर सफाई कर्मी ने हॉस्टल में रहनें वाली लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाए. आरोप है कि सफाई कर्मी ने छुपकर लड़कियों के वीडियो बनाए हैं. लड़कियों का कहना है कि आरोपी के मोबाईल में कई लड़कियों के कई वीडियो आपत्तिजनक वीडियो मिले है. हास्लटल में रहनें वाली लड़कियों नें आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया.
हॉस्टल की आक्रोशित छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. हॉस्टल मालिक समी सोमानी नामक महिला है जिसके पास जाकर छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. वही इस हास्टल का केयरटेकर मनोज पांडेय है. लड़कियों के हंगामें के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वही मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया. आपको बता दें कि गर्ल्स हॉस्टल में करीब 60 छात्राएं रहती हैं. सफाईकर्मी हॉस्टल में 7 साल से कार्यरत है.