चिंतन शिविर के बाद, अब कांग्रेस करेगी ‘नव संकल्प शिविर’ का आयोजन, 2024 केंद्रीय चुनाव की रणनीति पर होगा जोर…

अभी हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर का आयोजन किया था. इसमें संगठन को मजबूत करने के लिए संभावित नेतृत्व परिवर्तन से लेकर 2024 के केंद्रीय चुनाव पर भी विचार-विमर्श हुआ और पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने अपनी राय रखी.

राजस्थान के उदयपुर में चले कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर के बाद अब यूपी कांग्रेस कमेटी 1 और 2 जून को ‘नव संकल्प शिविर’ का आयोजन करने जा रही है. दरअसल, 1 और 2 जून को आयोजित होने वाला यूपी कांग्रेस कमेटी का ‘नव संकल्प शिविर’ यूपी कांग्रेस की एक कार्यशाला है, जिसमें 2024 चुनाव को लेकर भी कई रणनीतियों पर चर्चा होनी है.

यूपी कांग्रेस कमेटी की कार्यशाला बुधवार सुबह 10 बजे से आयोजित होनी है. कांग्रेस कमेटी द्वारा 1 और 2 जून को आयोजित होने वाले ‘नव संकल्प शिविर’ में पार्टी के सभी पदाधिकारी, और हर जिले-शहर के कांग्रेस अध्यक्ष मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक नव संकल्प शिविर में 2019, 2022 चुनाव के प्रत्याशी भी हिस्सा लेंगे.

प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के बेहद खराब प्रदर्शन के साथ संगठन में समीक्षाओं और मंथनों का सिलसिला लगातार जारी है. अभी हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर का आयोजन किया था. इसमें संगठन को मजबूत करने के लिए संभावित नेतृत्व परिवर्तन से लेकर 2024 के केंद्रीय चुनाव पर भी विचार-विमर्श हुआ और पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने अपनी राय रखी.

बहरहाल, यूपी कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित किये जाने वाले इस कार्यशाला से कांग्रेस अपने प्रदर्शन में कितना बेहतर बदलाव ला सकती है, यह देखने वाली बात होगी. साथ ही 2024 केंद्रीय चुनाव को लेकर यूपी कांग्रेस की क्या रणनीति होगी, यह भी इस कार्यशाला से ज्ञात होने की अत्यधिक संभावना है.

Related Articles

Back to top button