
विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी The Kashmir Files इन दिनों काफी चर्चा में है। यह फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। कश्मीरी पंडितों के पलायन और उन पर हुए अत्याचार पर बनी यह फिल्म दर्शको द्वारा बेहद पसंद की जा रही है। इस फिल्म की तारीफ प्रधानमंत्री मोदी से लेकर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियो ने की।
वही, अब इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने The Kashmir Files की काफी तारीफ की उन्होने कहा, हर हिंदुस्तानी को यह फिल्म देखनी चाहिए। उन्होंने कहा- ऐसे टॉपिक पर जो फिल्म बनी है, उसे हर हिंदुस्तानी को जरूर देखना चाहिए। आमिर खान ने कहा- हर हिंदुस्तानी को ये याद करना चाहिए कि जब किसी इंसान पर अत्याचार होता है तो उसपर क्या बीतती है।
आपको बता दे कि ‘द ताशकंद फाइल्स’ की जबरदस्त सफलता के बाद, निर्माता विवेक अग्निहोत्री कश्मीर नरसंहार के पीड़ितों की सच्ची कहानियों पर आधारित एक दिलचस्प फिल्म लेकर वापस आए हैं। इस फिल्म में दर्शकों को उस समय कश्मीर में फैले आतंक और भयानक दहशत की एक झलक देखने को मिलेगी
फिल्म में पल्लवी जोशी, प्रकाश बेलावडी, अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और दर्शन कुमार, भाषा सुंबली, चिन्मय मंडलेकर, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी, अतुल श्रीवास्तव और पृथ्वीराज सरनाइक जैसे अन्य प्रशंसित कलाकार हैं. फिल्म विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित की गई है और ज़ी स्टूडियोज,आईएएमबुद्धा तथा अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स बैनर के तले तेज नारायण अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्मित है।