अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के बाद अब लोक सेवा आयोग भी फेल, पटवारी और लेखपाल भर्ती का पेपर हुआ लीक

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल की पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि UKPSC द्वारा रविवार 08 जनवरी को आयोजित पटवारी और लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर भी आउट हुआ है। आयोग के भीतर के कर्मचारियों की संलिप्तता पाई गई है।

पुलिस-प्रशासन और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तमाम सख्ती पर एक बार फिर से नकल माफिया हावी पड़ गए हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के बाद अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा आयोजित लेखपाल और पटवारी भर्ती पेपर लीक हो गया है। यह जानकारी एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता कर के दी है।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल की पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि UKPSC द्वारा रविवार 08 जनवरी को आयोजित पटवारी और लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर भी आउट हुआ है। आयोग के भीतर के कर्मचारियों की संलिप्तता पाई गई है। 4 लोगो को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। हरिद्वार के कनखल थाने में इन लोगों कि खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है। UKPSC के सेक्शन ऑफिसर (अति गोपन) संजीव चतुर्वेदी ने अपनी पत्नी के माध्यम से पेपर आउट कराया जिसके बाद मोटी रकम में बेजा गया। कुल 35 छात्रों ने परीक्षा पेपर खरीदा। संजीव चतुर्वेदी से एसटीएफ ने साढ़े 22 लाख रुपए बरामद किए हैं।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के बाद अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा आयोजित लेखपाल और पटवारी भर्ती पेपर लीक हो गया है। एसटीएफ इस पूरे मामले की जांच कर रही है और टीम में अभी इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button
Live TV