Desk: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को पिछले दिनों धमकी भरा पत्र मिला था जिसके बाद से उनकी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी. सलमान के साथ उनके पिता को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी. मिले पत्र मे सलमान खान का ‘सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल’ करने की बात की गई थी. इस वाकया के बाद से मुंबई पुलिस एक्शन मोड में आ गई है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रही है.
एक रिपोर्ट की माने तो सलमान के शूटिंग सेट की भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इस वक्त सलमान अपकमिंग फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की शूटिंग कर रहे है. जहां पर सुरक्षा के कई लेयर लगाए गए हैं. गौरतलब है कि सेट पर हर कोनों की जांच की जा रही है. आते जाते सभी लोगों पर ध्यान रखा जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि यह शूटिंग अगले 25 दिनों तक चलेगी. इस फिल्म मे सल्लू मियां के साथ अभिनेत्री पूजा हेगड़े नजर आयेंगी. दरअसल सलमान खान की यह फिल्म साउथ की फिल्म ‘वीरम’ 2014 की रीमेक है.
सलमान की सुरक्षा और बढ़ी
सलमान को मिली धमकी के बाद से उनकी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. शूटिंग के जगह पर भी कई लेयर के सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है. सेट पर हर कोनों की जांच की जा रही है. आते जाते सभी लोगों पर ध्यान रखा जा रहा है.सलमान अपकमिंग फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की शूटिंग कर रहे है. इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद मे चल रही है.
30 सितंबर को होगी फिल्म रीलीज
सलमान की यह फिल्म इस साल 30 सितंबर को रीलीज की जायेगी, इस फिल्म मे सलमान खान के साथ अभिनेत्री पूजा हेगड़े नजर आयेंगी. वहीं इस फिल्म से शहनाज गिल बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. आपको बता दें कि सलमान ‘कभी ईद कभी दिवाली’ का नाम बदलकर अब ‘भाईजान’ कर दिया गया है.