अफजाल अंसारी की बेटी भी उतरीं चुनावी मैदान में, शिव मंदिर में पूजा करते हुए तस्वीर आई सामने…

लोकसभा चुनाव 2024 में तीसरे चरण के मतदान होने से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों में भारी उलट-फेर देखने के लिए मिल रहा है. हम बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां के नेता चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए राजी है. सभी दलें जनता के मुद्दों को नकार कर सभी दलें खूब धर्म के नाम प्रचार-प्रसार कर रहें है.

लोकसभा चुनाव 2024 में तीसरे चरण के मतदान होने से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों में भारी उलट-फेर देखने के लिए मिल रहा है. हम बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां के नेता चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए राजी है. सभी दलें जनता के मुद्दों को नकार कर पार्टियां खूब धर्म के नाम पर प्रचार-प्रसार कर रहीं है. ऐसे में आज गाजीपुर से अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत भी चुनाव प्रचार में उतरीं है.

आपको बता दें कि एक तरफ जहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पुत्री अपनी मां डिंपल यादव के प्रचार में लागातर नजर आ रही है, वहीं ‘नुसरत’ जो अफजाल अंसारी की पुत्री है. वह भी इस समय चुनावी मैदान में प्रचार करने के लिए उतरीं है. नुसरत सपा कार्यालय पर महिला विंग के साथ दिखीं. जो डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर रहीं हैं. और उनकी शिव मंदिर में पूजा करते भी तस्वीर सामने आई है.

जानकारी के मुताबीक ऐसा माना जा रहा है कि अफजाल अंसारी के साथ नुसरत भी नामांकन कर सकती है. ऐसे में दो मई को अफजाल अंसारी की गैंगेस्टर मामले में हाइकोर्ट में सुनवाई होनी है, जबकि सात मई से गाजीपुर में नामांकन शुरू होगा. बता दें कि गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट से अफजाल अंसारी को चार साल की सजा हुई थी. जिसकी सुनवाई हाइकोर्ट में चल रही है. तो जानकारी के मुताबीक ऐसा माना जा रहा है कि ‘नुसरत’ अपने पिता की जगह चुनाव लड़ सकती है.

Related Articles

Back to top button