फ्लाइट पकड़ने के लिए तय समय से पहले पहुंचे एयरपोर्ट, स्वतंत्रता दिवस के चलते बढ़ा सुरक्षा दायरा

यदि आप फ्लाइट पकड़ कर अपने गंतव्य पर पहुंचना चाहते हैं तो आप को तय समय से पहले ही घर से निकलना पड़ेगा. स्वतंत्रता दिवस के चलते एयरपोर्ट पर जांच का दायरा बढ़ा दिया गया हैं. इसके चलते जांच के दौरान आपको अधिक समय तक लाइन में लगना पड़ सकता है.

लखनऊ; यदि आप फ्लाइट पकड़ कर अपने गंतव्य पर पहुंचना चाहते हैं तो आप को तय समय से पहले ही घर से निकलना पड़ेगा. स्वतंत्रता दिवस के चलते एयरपोर्ट पर जांच का दायरा बढ़ा दिया गया हैं. इसके चलते जांच के दौरान आपको अधिक समय तक लाइन में लगना पड़ सकता है. नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो के अधिकारियों ने एयरलाइंस और एयरपोर्ट प्रशासन के साथ सुरक्षा संबंधित एवीएसईसी बैठक में जांच संबंधित नियमों की जानकारी दी.

बताया गया है कि स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए देश के सभी एयरपोर्ट हाईअलर्ट पर हैं. ऐसे में टर्मिनल के बाहरी क्षेत्र में वाहनों की जांच की जा रही है. टर्मिनल प्रवेश गेट पर सघनता से जांच हो रही है. इसके बाद बोर्डिंग एरिया जांच के बाद भी विमान में चढ़ने से पूर्व यात्रियों की एसएलपीसी यानी सेकंडरी लेडर प्वाइंट चेकिंग की जा रही है.

सामान्य दिनों में एसएलपीसी रैंडम आधार पर 10 फीसदी यात्रियों की सघन जांच होती है. हाई अलर्ट की स्थिति में इसे 100 फीसदी कर दिया गया है, इसलिए एयरपोर्ट के लिए निकलते समय ध्यान रहे कि 10 से 15 मिनट अतिरिक्त लेकर चलें. एयरपोर्ट के बाहरी क्षेत्र में सीआईएसएफ की टुकड़ियां, डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ते के साथ पेट्रोलिंग कर रही हैं. एयरपोर्ट पर विजिटर पास और एंट्री टिकट पर भी 20 अगस्त तक रोक लगा दी गई है.

Related Articles

Back to top button