बाबा साहेब भी चाहें तो संविधान-आरक्षण खत्म नहीं कर सकते, PM मोदी बोले- विपक्ष बौखलाया, इसलिए झूठ फैला रहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी जनसभा में विपक्ष के आरक्षण खत्म के आरोपों पर करारा जवाब दिया है। पीएम मोदी ने कहा बाबा साहेब आंबेडकर भी चाहें तो भी आरक्षण खत्म नही कर सकते। मोदी का तो सवाल ही पैदा नही होता। हमारा रिकॉर्ड देख लीजिए। 2019 से अभी आज भी मोदी के पास जितने वोट चाहिए उतने हैं लेकिन हमें ये रास्ता मंजूर नहीं है।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी जनसभा में विपक्ष के आरक्षण खत्म के आरोपों पर करारा जवाब दिया है। पीएम मोदी ने कहा बाबा साहेब आंबेडकर भी चाहें तो भी आरक्षण खत्म नही कर सकते। मोदी का तो सवाल ही पैदा नही होता। हमारा रिकॉर्ड देख लीजिए। 2019 से अभी आज भी मोदी के पास जितने वोट चाहिए उतने हैं लेकिन हमें ये रास्ता मंजूर नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया। प्रधानमंत्री ने एक जनसभा में कहा विपक्ष बौखलाया हुआ है, इसलिए झूठ फैला रहा है। आज बाबा साहेब अंबेडकर भी चाहकर आरक्षण खत्म नहीं कर सकते, मोदी तो बहुत दूर की बात है।

पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि दलित, आदिवासी और ओबीसी लीडरशिप देश के नेतृत्व करे। भाजपा का यही प्रयास रहा है कि SC, ST, OBC को प्रतिनिधित्व मिले। विपक्ष लगातार भाजपा पर हमलावर है। विपक्ष का आरोप है की चार सौ सीटें इसलिए चाहिए क्योंकि बीजेपी संविधान बदलना चाहती है। आरक्षण खत्म करना चाहती है।

Related Articles

Back to top button