आकाश आनंद ने दिया बड़ा बयान, सपा को ‘लाल टोपा’ तो Congress को लेकर कही ये बात

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे है. ऐसे में आज बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद प्रदेश में चुनावी दौरे पर है.

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे है. ऐसे में आज बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद प्रदेश में चुनावी दौरे पर है. उन्होनें सभी सियासी दलों पर जुबानी हमला बोला है. किसी एक पार्टी पर नही बल्की भाजपा से लेकर सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.

आपको बता दें कि आकाश आनंद ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि जो सरकार आठ बजे के बाद बच्चियों को कोचिंग के लिए सुरक्षा ना दे पाई, वो महिला सुरक्षा की बात करते है. सरकारी स्कूलों की हालत नही बदल पा रही है. बच्चे गाड़ित में घटाना और जोड़ना तक नही कर पा रहे है.

उन्होनें आगे कहा कि राशन मोदी सरकार राशन के नाम पर अहसान जता रही है. ये गर्व की नही शर्म की बात है. हमने दो करोड़ रोजगार के लिए चुना था, राशन के लिए नही. आकाश आनंद ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि लाल टोपी पहनकर आए समाज को टोपा पहनाकर चले गए. जो 60 सालों में भारत नही जोड़ पाए वो अब भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे है.

Related Articles

Back to top button