सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने आज गुरुवार को मऊ दौरे पर पहुंचे. वहां राजभर ने बड़ा बयान देते हुए एक बार फिर विपक्षीयों पर जमकर निशाना साधा है. उन्होनें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पर तंज कसा है. राजभर ने मऊ दौरे पर पहुंचने के बाद मीडिया के सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि अब्बास अंसारी हमारे पार्टी के विधायक हैं. और अब्बास अंसारी जेल से बाहर आएंगे तो हमारे साथ रहेंगे और चुनाव जितवाएँगे.
बता दें कि ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया से बात करते हुए मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी की जमानत पर ओम प्रकाश राजभर ने बयान देते हुए कहा कि ये कोर्ट का काम है. कोर्ट का फैसला सबको मानना पड़ेगा. इस मामले में कोर्ट अपना काम कर रही है. वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राजभर ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्षीयों ने इंडिया गठबंधन सिर्फ प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) और सीबीआई से बचने के लिए गठबंधन हुआ है. और ये गठबंधन नहीं ठग बंधन है.
ऐसे में ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश पर निशाना साधाते हुए कहा कि सीबीआई ने खनन के मामले में शिवपाल यादव समेत अखिलेश यादव पर ED का खतरा था. इसलिए अखिलेश यादव रात में योगी जी से गुलदस्ता लेकर मिलते है. ये लोग काफी परेशान है जान बचाने के लिए
दिन में समाजवादी पार्टी बीजेपी के खिलाफ बोलती है रात को गुलदस्ता भेंट करती है. ये जनता के पैसे को लूटने वाले लोग है. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं को लेकर टिप्पणी किया था जिस राजभर ने जवाब देते हुए कहा कि नीतीश कुमार का व्यक्तिगत बयान है इसपे कोई टिप्पड़ी नही करेंगे मैं इस बयान को गलत मानता हूं.