घोसी परिणाम पर उत्साहित अखिलेश यादव ने कहा- ये हार कई दलों के भावी मंत्री की हैं

अखिलेश यादव ने सुधाकर सिंह को बधाई दी. अखिलेश ने लिखा कि घोसी की जनता,सुधाकर सिंह को अनंत बधाई है.

लखनऊ- घोसी उपचुनाव के परिणाम को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव काफी ज्यादा उत्साहित है. अखिलेश यादव ने कहा कि घोसी उपचुनाव एक ऐसा अनोखा चुनाव है. जिसमें जीते तो एक विधायक हैं. लेकिन हारे कई दलों के भावी मंत्री हैं. इंडिया टीम है और PDA रणनीति भी काम कर रही है. जीत का हमारा ये नया फॉर्मूला सफल हुआ है.

इसी के साथ बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट भी किया.अखिलेश यादव ने सुधाकर सिंह को बधाई दी. अखिलेश ने लिखा कि घोसी की जनता,सुधाकर सिंह को अनंत बधाई है. घोसी के सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं. घोसी की जनता की बड़ी सोच की जीत हुई है.
घोसी ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को जिताया है. ये सकारात्मक राजनीति की जीत है.सांप्रदायिक नकारात्मक राजनीति की हार है. समाज को तोड़ने वाली राजनीति को मुंहतोड़ जवाब है.

Related Articles

Back to top button
Live TV