
लखनऊ– प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड को लेकर योगी सरकार घेरे में है. विपक्ष कानून व्यवस्था को लेकर लगातार योगी सरकार पर हमलावर है. इस घटना में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल व अनके एक सरकारी गनर की मौत हो गई है. उमेश पाल हत्याकांड को लेकर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को घेरा.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 25, 2023
➡विधानसभा में बोल रहे हैं अखिलेश यादव
➡उमेश पाल हत्याकांड का मुद्दा अखिलेश ने उठाया
➡कहां है जीरो टॉलरेंस की नीति – अखिलेश यादव
➡दिनदहाड़े बम चल रहे हैं – अखिलेश यादव।#Lucknow @yadavakhilesh @samajwadiparty pic.twitter.com/nwtsG19yd5
अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री सरकार को जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलाने का दावा करते हैं, लेकिन प्रयागराज में बदमाशों ने दिनदहाड़े उमेश पाल की हत्या कर दी. अखिलेश ने कहा कि प्रयागराज में सरेआम गोलियां चलाई जा रही हैं. प्रदेश में पुलिस पूरी तरह से फेल हो गई है.
सपा प्रमुख ने कहा कि यूपी में इससे ज्यादा कानून व्यवस्था कभी खराब नहीं हुई. प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. अखिलेश यादव ने प्रयागराज की इस घटना को सदन में उठाया. इस दौरान सीएम योगी और अखिलेश यादव के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई.