“साइकिल और हम यहां मौजूद हैं…”, कन्नौज से चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले अखिलेश

उन्होंने कहा, इसबार जनता से सरकार से पूछेगी कि विकास कहां हुआ। पत्रकारों ने जब कन्नौज से चुनाव लड़ने के बारे में पूछा तो इसपर अखिलेश यादव ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज दौरे पर हैं। इस दौरान वह मृतक ब्रजेश पाल के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा, नौकरी नहीं मिलने से ब्रजेश ने सुसाइड किया। यह कहानी अकेले ब्रजेश पाल की नहीं है, फिरोजाबाद में एक बेटी ने आत्महत्या कर ली। नई पीढ़ी में 90 प्रतिशत के लिए काम नहीं।

सपा प्रमुख ने कहा, इस सरकार में किसानों ने सबसे ज्यादा आत्महत्या की। इस सरकार में जितनी परीक्षाएं हुई सब लीक हुई। प्रदेश में 60 लाख बच्चों को पेपर लीक का सामना करना पड़ा। अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ये लोग कन्नौज का विकास नहीं करते है।

उन्होंने कहा, इसबार जनता से सरकार से पूछेगी कि विकास कहां हुआ। पत्रकारों ने जब कन्नौज से चुनाव लड़ने के बारे में पूछा तो इसपर अखिलेश यादव ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। लेकिन इशारों-इशारों में बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा, चुनाव चिन्ह साइकिल और हम यहां मौजूद हैं। इस बार भाजपा का गाजियाबाद से गाजीपुर तक बीजेपी का सफाया होगा।

Related Articles

Back to top button