Entertainment: होली के अवसर पर अक्षय की फिल्म बच्चन पांडेय हुई रिलीज़, दी कश्मीर फाइल्स से होगा मुकाबला

फैंस के लम्बे इंतज़ार के बाद आज अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडेय रिलीज़ कर दी गयी. होली के अवसर पर ये फिल्म लोगो के लिए होली का सुपर स्टार अक्षय कुमार की ओर से गिफ्ट है. फिल्म का ट्रेल जब रिलीज़ हुआ था तब से ही इस फिल्म का इंतज़ार दर्शकों को था. फाइनली आज फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया. फिल्म को उस समय पर रिलीज़ किया गया है जब लोगों को वीकेंड के साथ साथ एक अधिक छुट्टी मिली है.

Bollywood Desk: फैंस के लम्बे इंतज़ार के बाद आज अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडेय रिलीज़ कर दी गयी. होली के अवसर पर ये फिल्म लोगो के लिए होली का सुपर स्टार अक्षय कुमार की ओर से गिफ्ट है. फिल्म का ट्रेलर जब रिलीज़ हुआ था तब से ही इस फिल्म का इंतज़ार दर्शकों को था. फाइनली आज फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया. फिल्म को उस समय पर रिलीज़ किया गया है जब लोगों को वीकेंड के साथ साथ एक अधिक छुट्टी मिली है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करेगी ये देखने वाली बात होगी.


अक्षय की इस फिल्म को लेकर चर्चाये थी, ट्रेलर आने के बाद एक एक कर के इसके गाने रिलीज़ किये जा रहे थे जिसे लोगों ने बेहद प्यार दिया है. आज इस फिल्म को भी जरदस्त प्यार पहले दिन देखने को मिल रहा है. कई जगहों पर सिनेमा घरों के बाहर फैंस ने फिल्म के पोस्टर पर फूलों की बारिश भी की है.


फिल्म में स्टार कास्ट की बात करें तो अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में कृति सनन और जैकलीन फर्नांडीज हैं . वही अन्य कलाकारों में पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह, प्रतीक बब्बर भी नज़र आ रहें हैं.


फिल्म की कमाई को लेकर कहा जा रहा है कि बच्चन पांडेय को ऑफिस पर थोड़ी मसक्क्त करनी पड़ सकती है क्यों कि द कश्मीर फाइल्स पहले से हिट चल रही और करीब 2000 रिलीज़ है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की धूम है. अब बच्चन पांडेय भी रिलीज़ हो चुकी है तो इसके लिए थोड़ा कठिन हो सकता है. हालाँकि फिल्म होली के दिन रिलीज़ हुई है और लोग इसे बेहद प्यार दे रहें है ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल होगा ये देखने वाली बात होगी.

Related Articles

Back to top button