महाराष्ट्र मे सियासी संकट के बीच, Kangana Ranaut ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना…वीडियो हुआ वायरल

महाराष्ट्र में इन दिनों सियासी संकट छाया हुआ है। उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दें दिया है। इन सबके बीच कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक विडियों जारी किया है। इस विडियों में वो उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहती हैं कि 1975 के बाद से यह समय भारत के लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण समय है। 1975 में लोक नेता जेपी नारायण की ललकार से सिंहासन छोडो कि जनता आती है और सिंहासन गिर गए थे।’

‘2020 में मैंने कहा था कि लोकतंत्र एक विश्वास है और सत्ता के घमंड में आकर जो इस विश्वास को तोड़ता है, तो उसका घमंड टूटना निश्चित है। दूसरी ओर हनुमान जी को शिव जी का 12वां अवतार माना जाता है और जब शिवसेना ही हनुमान चालीसा को बैन कर दे तो उन्हें तो शिव भी नहीं बचा सकते।’

वहीं, इस विडियों के कैप्शन में कंगना ने लिखा, ‘जब पाप बढ़ जाता है तो सर्वनाश होता है और उस के बाद सृजन होता है।’ अब कंगना के इस पोस्ट पर यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे है। जिसके तहत एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा है कि आपने सही कहा मैम। दूसरे अन्य यूजर ने कहा है कि जैसा किया उसका भुगतान मिला है उद्धव ठाकरे को।

Related Articles

Back to top button