अमित शाह और राजा भैया की बेंगलुरु में हुई मुलाकात, जानें क्या है इसके मायने ?

राजा भैया की बेंगलुरू में मुलाकात हुई. इस मुलाकात के सियासी गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे है.ये भी पता चला है कि जल्द ही दूसरे राउंड की भी मुलाकात होने वाली है.

बेंगलुरू- लोकसभा चुनाव की वजह से देश में सियासी माहौल गरमाया हुआ है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया और कुंडा विधायक राजा भैया की बेंगलुरू में मुलाकात हुई. इस मुलाकात के सियासी गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे है.ये भी पता चला है कि जल्द ही दूसरे राउंड की भी मुलाकात होने वाली है. बता दें कि राजा भैया चाहते थे कि इनकी पार्टी के नेता शैलेंद्र कुमार चुनाव लड़े और बीजेपी उनका साथ दे पर ये नहीं हो पाया. बीजेपी ने वर्तमान सांसद विनोद सोनकर को ही टिकट दिया है.

दरअसल, राम मंदिर से लेकर कई मुद्दों पर राजा भैया बीजेपी का समर्थन करते आए हैं. विधानसभा के अंदर भी राजा भैया बीजेपी और योगी सरकार की नीतियों की तारीफ कर चुके हैं. राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के यूपी में दो विधायक हैं. प्रतापगढ़ और कौशांबी लोकसभा सीटों पर उनका प्रभाव हैं.

इस बार जो दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई है.उसमें कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई है. अब कहा जा रहा है कि अगले राउंड की भी बातचीत होनी है. जानकारी के अनुसार ये भी कि लोकसभा चुनाव में राजा भैया और उनके प्रभाव वाली सीट पर किस तरह से भाजपा जीत दर्ज सके इस मामले पर दोनों नेताओं के बीच बात हुई है.

Related Articles

Back to top button