कबड्डी प्रतियोगिता में सीएम योगी का ऐलान, तहसील, मंडल स्तर पर होंगी प्रतियोगिताएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर दौर पर हैं। गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। सीएम ने कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिरकत की।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर दौर पर हैं। गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। सीएम ने कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिरकत की। इस दौरान सीएम योगी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल क्षेत्र में काम हो रहा है, खिलाड़ियों को सुविधा मिल रही है, तहसील, मंडल स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में भाग लिए विजेता टीम के लिए दो लाख रुपए उपविजेता टीम के लिए एक लाख रुपए और सेमीफाइनल में जो दोनों टीमें तृतीय पुरस्कार के रूप में उन्हें पचास-पचास हजार रुपए की राशि नगद राशि उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होने कहा कि मैं कई जनपदों में और देश स्तर पर भी लीग को देख रहा हूँ कितना समर्थन लोगों का कबड्डी के प्रति है और मुझे लगता है कि अपनी माटी से जुड़ा हुआ खेल होने के नाते समर्थन इसके साथ इसीलिए प्राप्त भी हो रहा है और ये उत्तर प्रदेश का गौरव है कि कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी उत्तर प्रदेश ने दिए हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप उनके विजनरी नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश खेल प्रतियोगिताओं को प्रोत्साहित करने के लिए नए कदम उठा रहा है। जिनमें चौवालीस छात्रावास वर्तमान में प्रदेश के अंदर संचालित हो रहे हैं, अठारह जनपदों सोलह खेलों के प्रशिक्षण के लिए भी व्यवस्था की गई है, छात्रावासों के अंतर्गत कबड्डी खेल के अंतर्गत अमेठी में पंद्रह बालकों का आवासीय छात्रावास, जनपद आगरा में पंद्रह बालिकाओं का भी आवासीय छात्रावास वर्तमान में हम संचालित कर रहे हैं, तीन स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, गोरखपुर और इटावा में संचालित हो रहे हैं। इसके साथ ही प्रदेश में खेल को बढ़ावा देने के लिए अब तक प्रदेश में सतहत्तर स्टेडियम, अड़सठ हॉल, उन्तालीस तरन ताल, दो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, अठारह छात्रावास भवन, चौदह सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम, तीन सिंपेंटिक रनिंग ट्रैक, दो जूडो हॉल, छत्तीस अत्याधुनिक उपकरण, सोलह शूटिंग रेंज, ग्यारह सिंपेटिक टेनिस कोर्ट, उन्नीस सोलह सिंथेटिक बालकोट, ग्यारह कुश्ती हॉल, ग्यारह वेट लिफ्टिंग हॉल का निर्माण भी प्रदेश के अंदर किया जा चुका है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को के लिए जो खेल किट की राशि पहले एक हजार रुपए दी जाती थी उसको ढाई हजार बढ़ाने की अपनी स्वीकृति दी है। आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में सात मानकों भोजन, शिक्षा, किट, चिकित्सा, उपकरण आदि प्रतियोगिताओं में होने वाले बैनर बढ़ोतरी की गई है। ये उन्नीस सौ के बाद पहली बार बढ़ोतरी हुई है। आवासीय केड़ा छात्रावासों में जो स्पोर्ट्स कॉलेज के खिलाड़ियों की जो डाइट बनी थी इसे ढाई सौ से बढ़ाकर के तीन सौ पचहत्तर रुपए प्रतिदिन भी प्रति खिलाड़ी किया गया है। राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने वाले प्रदेशीय सीनियर, जूनियर, सब जूनियर टीमों की भांति मिनी, कैडेट और यूथ वर्ग को प्रदेशीय टीमों को भी विशेष प्रशिक्षण शिविर किट एवं रेल भाड़े की प्रतिपूर्ति की सुविधा भी प्रदेश प्रदान की गई है। आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में उत्कृष्ट प्रशिक्षण की आवश्यकता के अंतर्गत पचास अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को डेढ़ लाख रुपए प्रति माह के मानदेय पर प्रशिक्षण हेतु भी हम लोगों ने आवध किया है। प्रदेशीय क्रीड़ा संघों, क्लबों, समितियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु प्रदान की जाने वाली अनुरोध अनुदान की राशि उसमें भी बढ़ोतरी की गई है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खेल एवं खिलाड़ियों प्रोत्साहन एवं संवर्धन हेतु की स्थापना की गई है। इसके अंतर्गत fellowship Olympic games, Commonwealth Games, Asian Games, world championship, world cup आदि प्रतियोगिताओं में प्रथक विजेता खिलाड़ी तैयार करने और करने हेतु अनुदान प्रदान करने तथा खिलाड़ियों को स्वास्थ्य बीमा का कवर भी इसके साथ उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। उन्होने कहा कि खेल एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहनित उत्तर प्रदेश खेल विकास एवं प्रोत्साहन नियमावली twenty twenty हम लोगों ने प्राक्यापित की है। इसके अंतर्गत उदयमान खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जिला और मंडल स्तर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएँगी। हम लोगों ने वित्तीय वर्ष में आठ सौ पचपन लाख रुपए की धनराशि की व्यवस्था वर्तमान वित्तीय वर्ष में इस कार्य के लिए की है। तहसील स्तर पर प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु साठ हजार रूपये, जिला स्तर के आयोजन के लिए पांच लाख रूपये और मंडल स्तर पर पंद्रह लाख रूपये किये जाने की व्यवस्था इसके अंतर्गत है, प्रदेश में पहली बार एक जनपद एक खेल को खेलो India center की स्थापना इसके माध्यम से की गयी है। दिव्यांगजन खिलाड़ियों को भी सामान्य खिलाडियों की भांति ही समस्त शासकीय सुविधाएँ प्रदान करने की व्यवस्था की जा रही है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि प्रदेश में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने मेरठ में मेजर ध्यान चंद स्पोर्टस युनिवर्सिटी जो प्रदेश की पहली युनिवर्सिटी है इसकी स्थापना की कार्यवाही वर्तमान में है। प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय खेलों Olympic Commonwealth विश्वकप विश्व championship Asian Games games में games में प्रदेश के पदक विजेता खिलाड़ियों को राजपत्रित पदों पर नियुक्ति प्रदान किए जाने की नियमावली भी हम लोगों ने प्रख्यापित की है और इसके अंतर्गत हम खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने की कार्यवाही वर्तमान में प्रचलित है। उन्होने कहा कि प्रतिभावान और कुशल खिलाड़ियों के लिए शासकीय सार्वजनिक उपक्रमों में लोक सेवा आयोग की प्रति के बाहर हम लोगों ने इन सभी नियुक्तियों को लेकर के उन्हें प्राथमिकता के आधार पर आरक्षण की व्यवस्था के माध्यम से हम यह व्यवस्था दो प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था खिलाड़ियों को हम उपलब्ध करवा रहे हैं, प्रदेश में तमाम प्रतियोगिताओं में पुरस्कार की राशि भी बढ़ाई है, स्वर्ण पदक पर Olympic में छह करोड़ रुपए, एकल game में रजत पदक पर एक करोड़ और कांस्य पदक पर दो करोड़ रुपए की राशि, Olympic team games में स्वर्ण पदक पर तीन करोड़, रजत पदक पर दो करोड़ और कांस्य पदक पर एक करोड़ रुपए की राशि राज्य सरकार उपलब्ध करा रही है।

उन्होने कहा कि Commonwealth Games में स्वर्ण पदक पर डेढ़ करोड़, रजत पदक पर पचहत्तर लाख और कांस्य पदक पर पचास लाख रुपए पुरस्कार, Asian Games में स्वर्ण पदक पर तीन करोड़, कांस्य पदक पर पचहत्तर लाख रुपए की राशि पुरस्कार के रूप में वर्तमान में राज्य सरकार उपलब्ध करा रही है। विश्व cup में स्वर्ण पदक पर डेढ़ करोड़, रजत पदक पर पचहत्तर लाख, कांस्य पदक पर पचास लाख रुपए की पुरस्कार राज्य सरकार अपने स्तर पर दे रही है। Olympic games में प्रदेश के खिलाडियों के प्रतिभा किए जाने पर प्रोत्साहन स्वरूप दस दस लाख रुपए, Asian Games में प्रतिभाग करने वाले प्रदेशीय खिलाड़ियों को पाँच पाँच लाख रुपए की नगद पुरस्कार राशि भी प्रदेश सरकार उपलब्ध कराती है। इसी प्रकार Asia Cup Asian Senior Championship Youth Olympic games Youth Common गेम्स, जूनियर विश्वकप, जूनियर विश्वकप, एशियन चैंपियनशिप और राष्ट्रिय स्तर पर सीनियर, जूनियर, सब जूनियर, मिनी, यूथ और कैडेट पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु भी नगद पुरस्कार की राशि राज्य सरकार उपलब्ध कराती है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु नकद पुरस्कार के साथ साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न खेलों के एक एक खिलाड़ियों को प्रदेश का सर्वोच्च पुरस्कार लक्ष्मण पुरस्कार और महिला वर्ग में रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाता है। लक्ष्मण पुरस्कार और रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों को लक्ष्मण जी की और रानी लक्ष्मीबाई एक प्रतिमा प्रशस्ति पत्र एवं तीन लाख ग्यारह हजार रुपए की नगद राशि भी प्रदान की जाती है। राज्य सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार मेजर ध्यान चंद पुरस्कार, खेल रत्न पुरस्कार व खेल के क्षेत्र में पदम व पदम विभूषण से पदम भूषण से सम्मानित खिलाड़ियों को बीस हजार रुपए प्रतिमा, वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है। प्रदेश के खिलाड़ियों के कल्याणार्थ संचालित योजना के अंतर्गत वृद्ध व राज्य के खिलाड़ियों को चार हजार रुपए राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को छह हजार रुपए और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी को दस हजार रुपए प्रति माह वित्तीय सहायता भी राज्य सरकार प्रदान कर रही है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खेलों के विकास और खिलाड़ियों के बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराने हेतु राज्य में निजी सहभागिता से खेल अकादमियों को विकसित करने की नीति वर्तमान में प्रख्यापित की गई है। खेल अकादमी के लिए सामान्यता इनडोर खेल के लिए एक से दो एकड़, खेल के लिए तीन से पांच एकड़ भूमि खेल-खेल संघ अंतराष्ट्रीय स्तर के ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स एशियन गेम्स, विश्वकप, प्रत्येक चार वर्ष में एक बार आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया हो वो भी निशुल्क भूमि उपलब्ध कराने की व्यवस्था हम इसके माध्यम से कर रहे हैं। प्रदेश में खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन एवं खेल कार्यकलापों हेतु खेला संघों, क्लबों आदि को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। खेल संघों द्वारा मान्य और दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं हेतु इस स्टेडियम के निशुल्क आरक्षण की सुविधा भी उन्हें प्रदान करने की व्यवस्था की गई है।

उन्होने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री की मनसा के अनुरूप आबादी के हिसाब से सबसे बड़े राज्य में हमारे सभी खिलाड़ी खेल भावना के कृष्ण भाव को भरते हुए एक माहौल पैदा करेंगे। उन्होने कहा मैं अंत में इस परम पूज्य ब्रह्मलीन महंत अवैद्य नाथ जी महाराज की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय कबड्डी प्राइज मनी कबड्डी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में इस पूरे आयोजन में प्रतिभाग करने वाली सभी खिलाड़ियों को ह्रदय से धन्यवाद देता हूँ, विजेता टीम को बधाई देता हूँ। उन्होने कहा कि उपविजेता टीम ने अपना अच्छा करने का प्रयास किया उनके प्रति भी अपनी सहानुभूति व्यक्त करते हुए विश्वास व्यक्त करता हूं कि वो अपने खेल के माध्यम से बहुत कुछ सीख सकते है और उससे प्रेरित हो करके अगली बार इससे भी अच्छा प्रयास करेंगे। उन्होने कहा कि इस बार जो राशि दो लाख एक लाख और पचास हजार की है अगली बार से हमारा प्रयास होगा कि यह प्राइज मनी की जो ये राशि है इसको हम दुगना करें और इसके लिए मैं विश्वास व्यक्त करूँगा कि टीमें अपने खेल को और सुधार करने का प्रयास करेंगे।

सीएम योगी ने कहा कि खेल विभाग से इस बारे में भी कहूँगा कि जो प्रदेश सरकार ने व्यवस्था की है प्रदेश के अंदर खास तौर पर हर गाँव में खेल का मैदान हो, ओपेन जिम का निर्माण हो अन्य तमाम प्रकार की गतिविधियों को हम आगे बढ़ा सके इस दिशा में राज्य सरकार खेल विभाग और अस्थानीय जो स्पोर्टस क्लब है इन सबके साथ मिलकर के हम और अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे। उन्होने कहा कि उन चीजों खेल भावनाओं को प्रोत्साहित करने का प्रयास करेंगे जिसमें विधायक खेल खेल कूद प्रतियोगिता, सांसद खेल कूद प्रतियोगिताओं को ग्रामीण स्तर से लेकर के राज्य स्तर पर उन्हें आयोजित करना समाज के प्रत्येक तबके को उसके साथ जोड़ने और उन परंपरागत पेशे से जुड़े हुए लोगों को भी प्रोत्साहित करना।

इससे पहल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दर्शन कार्यक्रम में दूर दूर से आए फरियादियों की फरियाद सुनी। सीएम योगी ने जनता दर्शने में करीब 200 लोगों से मिलकर फरियादियों की समस्याएँ सुन निस्तारण के दिए त्वरित निर्देश दिए। जनता दर्शन कार्यक्रम गोरक्षनाथ मंदिर में लगाया गया था जिसमें ADG, कमिश्नर, DIG, DM, SSP मौजूद रहे।

जनता दर्शन कर सीएम योगी आदित्यनाथ महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज परिसर पहुंचे। इस इंटर कॉलेज में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह हो रहा है जिसकी अध्यक्षता सीएम योगी आदित्यनाथ ने की। इस कार्यक्रम में एयर चीफ मार्शल RKS भदौरिया हैं मुख्य आतिथि कि रुप में रहें। 12 हज़ार विद्यार्थी, हज़ारों शिक्षक कार्यक्रम में शामिल हैं। योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान शिक्षकों और छात्रों को सम्बोधित किया।

Related Articles

Back to top button
Live TV