BJP उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी, UP के हॉट सीटों पर इन दिग्गजों को मिला मौका

इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी ने होशियारपुर सीट से मौजूदा सांसद सोम प्रकाश की पत्नी अनीता सोम प्रकाश को अपना उम्मीदवार बनाया है।

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दिया है। इस सूची के तहत पार्टी ने सात उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है। जिसमें महाराष्ट्र की एक लोकसभा सीट के साथ पंजाब की तीन, उत्तर प्रदेश की दो और पश्चिम बंगाल की एक सीट पर अपना प्रत्याशी उतारा है। वहीं, BJP ने यूपी की जिन दो सीटों पर उम्मीदवारों उतारा है, वो देवरिया और फिरोजाबाद है। इस बीच सियासी जानकारों का ऐसा मानना था कि बृजभूषण शरण सिंह की कैसरगंज सीट को लेकर फंसा हुआ पेंच सुलझ जाएगा मगर पार्टी ने इस पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया है।

16 अप्रैल यानी मंगलवार को बीजेपी के तरफ से जारी किए गए सूची के मुताबिक, छत्रपति उदयनराजे भोंसले को महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट से, मंजीत सिंह मन्ना मियाविंड को पंजाब में खडूर साहिब से, अनिता सोम प्रकाश को होशियारपुर (अजा) से और परमपाल कौर सिद्ध (पूर्व आईएएस) को बठिंडा से अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

वहीं, भाजपा ने उत्तर प्रदेश की देवरिया सीट से शशांक मणि त्रिपाठी और ठाकुर विश्वदीप सिंह को फिरोजाबाद सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। साथ ही पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से पार्टी ने अभिजीत दास उर्फ़ बॉबी पर अपना भरोसा जताया है।

गौरतलब है कि युपी में कुल 75 सीटों पर चुनाव होना है, जिनमे से BJP ने रायबरेली और कैसरगंज सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है।

इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी ने होशियारपुर सीट से मौजूदा सांसद सोम प्रकाश की पत्नी अनीता सोम प्रकाश को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, पार्टी ने खडूर साहिब सीट से मंजीत सिंह मन्ना मियाविंड को उम्मीदवार बनाया है।

Related Articles

Back to top button