
नई दिल्ली. यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान कल यानि 20 फरवरी को होना है। तीसरे चरण का चुनाव प्रचार थमने के बाद सियासी दलों ने चौथे चरण के चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इसी कड़ी में केन्द्रीय मंत्री एवं यूपी चुनाव बीजेपी प्रभारी अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। अनुराग ठाकुर ने सपा पर आरोप लगाया कि आतंकवादियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी सहयोगवाद का रुख रखती है। अहमदाबाद ब्लास्ट के दोषियों से सपा नेताओं के संबंध होने का भी आरोप लगाया है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा भाजपा आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस रखती है, समाजवादी पार्टी सहयोगवाद का रुख रखती है, अहमदाबाद ब्लास्ट के दोषियों से सपा नेताओं के संबंध है, वहीं आतंकवाद की कमर तोड़ने की मोदी जी मुहिम चला रहे।
अनुराग ठाकुर ने कहा मोहम्मद सैफ के पिता सपा नेता हैं, सपा ने आजमगढ़ को आतंक का गढ़ बनाया है, STF और पुलिस पर सपा को भरोसा नहीं है। बम ब्लास्ट आरोपियों को इन्होंने रिहा किया। यह समाजवादी नहीं समाज विरोधी हैं, वही हवा है, वही सपा है,दंगाइयों का हाथ,आतंकियों का साथ।