
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने शनिवार को अपनी प्रोडक्शन कंपनी ‘क्लीन स्लेट फिल्म्ज’ (सीएसएफ) से इस्तीफा देने की घोषणा की। इंस्टाग्राम पर अनुष्का शर्मा ने पोस्ट साझा किया और खुलासा किया कि वह ‘मेरा पहला प्यार, ‘अभिनय’ जिस पर पूरा ध्यान केंद्रित करने के लिए कंपनी से दूर जा रही हूं।
आपको बता दे कि अनुष्का शर्मा ने अक्टूबर 2013 में अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ 25 साल की उम्र में क्लीन स्लेट फिल्म्ज़ की स्थापना की थी। और अपनी इस प्रोडक्शन कंपनी के द्वारा’ एनएच 10′, ‘परी’, ‘फिल्लौरी’, ‘बुलबुल’ और ‘पाताल लोक’ जैसी फिल्म और वेब सीरीज का निर्माण किया था।
वहीं अनुष्का शर्मा के इस्तीफा देने के बाद प्रोडक्शन कंपनी की कमान अब उनके भाई कर्णेश शर्मा संभालेंगे। जो प्रॉडक्शन हाउस के साथ शुरूआत से जुड़े हुए हैं। बता दे कि अनुष्का शर्मा अभी क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर बन रही बायोपिक ‘चकदा एक्सप्रेस’ की शूटिंग कर रही हैं।









