आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के एक अच्छे कपल के तौर पर जाने जाते हैं. इनकी प्रेम कहानी किसी से छिपी नहीं है. वैसे बालीवुड के दूसरे सेलेब्स भी रणबीर और आलिया के रिलेशनशिप पर खुलकर मस्ती और मजाक करते रहते हैं. हाल ही में अर्जुन कपूर ने ताजमहल की एक फोटो को शेयर की और लिखा “जब एक्टर रणबीर कपूर ताज और मुझे देखकर प्रेरित हुए”.
फोटो साझा करने के बहाने अर्जुन कपूर ने कपल को चिढ़ाने का काम किया. फोटो में ताजमहल का शॉट है और उनका खुद का एक्सट्रीम क्लोज शॉट है. हालाँकि अर्जुन की शेयर हुई तस्वीर में रणवीर कपूर कहीं नज़र नहीं आ रहे हैं.
अर्जुन ने इस फोटो में ताजमहल की जगह आलिया के नाम को टैग किया है. बताते चलें कि डायरेक्टर लव रंजन की शादी अटेंड करने अर्जुन कपूर और रणबीर कपूर पिछले दिनों आगरा गए थे.हालाँकि अर्जुन की शेयर हुई तस्वीर में रणवीर कपूर कहीं नज़र नहीं आ रहे हैं.आलिया भट्ट और ऱणबीर कपूर एक दूसरे के संग काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया और रणवीर 2018 से एक साथ हैं. पिछले साल इस कपल की शादी की खबरें चर्चा में आई थी. बाद में इन खबरों का खंडन कर दिया गया.