2025 तक तैयार हो जाएगा अरोमा पार्क, ड्रैगन फूड के लिए संभावनाएं तलाश रही सरकार

उत्तराखंड सरकार के ग्राम्य विकास, सहकारिता, पशुपालन, मत्स्य एवं डेरी विभाग के सचिव आज काशीपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर में उद्यान विभाग के प्रोजेक्ट स्मार्ट इरीगेशन फॉर हार्टीकल्चर, एरोमा पार्क

रिपोर्ट- निज़ामुद्दीन शेख़

उत्तराखंड सरकार के ग्राम्य विकास, सहकारिता, पशुपालन, मत्स्य एवं डेरी विभाग के सचिव आज काशीपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर में उद्यान विभाग के प्रोजेक्ट स्मार्ट इरीगेशन फॉर हार्टीकल्चर, एरोमा पार्क एवं सहकारिता विभाग के मल्टीपरपज कम्पलैक्श का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार भी मौजूद रहे।

उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार में ग्राम्य विकास, सहकारिता, पशुपालन, मत्स्य एवं डेरी विभाग के सचिव आईएएस वीवीआर पुरुषोत्तम तथा प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे आज काशीपुर पहुंचे जहां उन्होंने बाजपुर रोड स्थित उद्यान विभाग पहुंचकर आम के पौधों का पौधारोपण किया। इस दौरान उन्होंने काशीपुर में उद्यान विभाग के प्रोजेक्ट स्मार्ट इरीगेशन फॉर हार्टीकल्चर, एरोमा पार्क एवं सहकारिता विभाग के मल्टीपरपज कम्पलैक्श का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने उद्यान विभाग के प्रदेश एवं जिला स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद वह कुंडेश्वरी के पास स्थित एस्कॉर्ट में 2025 तक तैयार होने वाले अरोमा पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हालांकि प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार मीडिया से कुछ नहीं बोले। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सरकार में ग्राम्य विकास, सहकारिता, पशुपालन, मत्स्य एवं डेरी विभाग के सचिव आईएएस वीवीआर पुरुषोत्तम ने कहा कि अरोमा पार्क का निरीक्षण करने आए थे कि कहां तक प्रगति हुई है। साथ ही दिसंबर में नए निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। यही नहीं ड्रैगन फूड और आलू बीज उत्पादन क्षेत्र के लिए भी यहां संभावनाएं तलाश की जा रही है और जिस तरह से हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर ऑर्गेनिक क्षेत्र विकसित हुआ है उसी तरह तराई क्षेत्र को भी विकसित करने के लिए रणनीति बनाई है जो जल्द धरातल पर नजर आयेगी।

Related Articles

Back to top button