ईडी का समन राजनीति से प्रेरित..मेरी सबसे बड़ी संपत्ति ईमानदारी, बोले अरविंद केजरीवाल

उन्होंने कहा कि ईडी हमें आठ महीने पहले भी बुला सकती थी। लेकिन लोकसभा चुनाव में प्रचार से रोकने का प्रयास किया जा रहा है।

दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी के समन पर पेश न होने और गिरफ्तारी की चर्चाओं के बीच अरविन्द केजरीवाल ने प्रेस वार्ता कर भाजपा पर जमकर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि शराब घोटाले को लेकर पिछले एक साल में कई बार जांच हुई। कई गिरफ्तारियां हुई। लेकिन आज तक एक पैसे के हेर-फेर नहीं मिला।

केजरीवाल ने सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यदि सच में भ्रष्टाचार हुआ है तो सारे पैसे कहां गए। क्या हवा में उड़ गए? सच्चाई तो यह है कि भ्रष्टाचार हुआ ही नहीं है। हुआ होता तो पैसा भी मिलता। सरकार खुलेआम गुंडागर्दी कर रही है। खुलेआम पकड़कर जेल में डाला जा रहा है। अब मुझे भी पकड़कर जेल में डालना चाहते हैं। मेरी सबसे बड़ी संपत्ति ईमानदारी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ईडी मुझे समन भेज रही है। यह जांच के लिए नहीं है, बल्कि राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि मुझे वकील ने बताया कि यह समन गैरकानूनी है। उन्हें मैं खत लिखकर विस्तार से बता चुका हूं, लेकिन उन्होंने मेरे एक भी खत का जवाब नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि ईडी हमें आठ महीने पहले भी बुला सकती थी। लेकिन लोकसभा चुनाव में प्रचार से रोकने का प्रयास किया जा रहा है। आठ महीने पहले मुझे सीबीआई ने बुलाया था तो मैं गया था, उसी समय ईडी भी बुला सकती थी। लेकिन लोकसभा चुनाव से ठीक पहले समन भेजने का क्या मतलब है।

केजरीवाल ने कहा कि सरकार मेरे जैसे ईमानदार नेताओं पर शिकंजा करना चाहती है। जेल में डालना चाहती है। भ्रष्टाचारियों पर बीजेपी कोई कार्रवाई नहीं करती है, जो भाजपा में शामिल हो जाता है उसके सारे पाप धुल जाते हैं। उन्होंने कहा कि हम इसलिए मुकाबला कर रहे हैं क्योंकि हम ईमानदार हैं। हमने कुछ गलती नहीं की है। मेरा तन, मन, धन सब देश के लिए।

Related Articles

Back to top button