इंडियन ऑयल के इस पेट्रोलपंप पर 4 हजार रूपये प्रति लीटर से भी मंहगा पेट्रोल, ग्राहक के रियलिटी चेक में खुला राज

देश भर में पेट्रोल का रेट भले ही 105 रूपये प्रति लीटर है लेकिन मेरठ के एक पेट्रोलपंप पर पेट्रोल के दाम सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसकना तय है. यहां इंडियन ऑयल के एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की कीमत 4 हजार रूपये प्रति लीटर से अधिक है. एक ग्राहक ने जब अपनी कार में 200 रूपये का पेट्रोल डलवाया तो उसे महज 50 ग्राम ही पेट्रोल मिला. ग्राहक ने बाकायदा पेट्रोल पंप प्रबंधन के कहने पर इस तथ्य के रियलिटी चेक के लिए अपनी कार की पेट्रोल टंकी खुलवाई.

कार के पेट्रोल टैंक से पेट्रोल निकालते मिस्त्री

मेरठ के भूड़ बराल गांव के निवासी फुरकान 16 अप्रैल 2022 की सुबह अपनी कार में फ्यूल डलवाने दिल्ली-दून हाइवे पर निकले थे. दीपक होटल के पास सुपर फ्यूल एंड फन पेट्रोलपंप पर अपनी कंपनी फिटेड कार में पहले फुरकान ने सीएनजी फुल कराई और फिर पेट्रोल के लिए मशीन के सामने गाड़ी लगा दी. फुरकान ने अपनी कार में 200 रूपये का पेट्रोल भरवाया. लेकिन पेट्रोल भर जाने के बाद भी पेट्रोल मोड पर गाड़ी स्टार्ट नही हुई.

शिकायतकर्ता फुरकान

फुरकान ने बताया कि उन्हें शक हुआ और उसने पंप के सेल्समेन से भरवाये गये पेट्रोल का बिल मांगा. लेकिन सेल्समैन ने बिल देने से मना कर दिया. जब फुरकान बिल लेने पर अड़ गये तो उनसे कहा गया कि मैनेजर के आ जाने पर उन्हें मैनुअल पर्ची मिल जायेगी. सेल्समैन से जब उन्होने गाड़ी में पेट्रोल नही डाले जाने की शिकायत की तो पंपकर्मी उनके साथ अभद्रता करने लगे. उनके दुर्व्यवहार का विरोध करते हुए फुरकान ने जब पुलिस बुलाने के लिए कहा तो पंपकर्मी उनकी बात सुनने को तैयार हुए.

फुरकान ने कहा कि वह अपनी कार की टंकी में पेट्रोल चैक कराना चाहते है. इस पर पंप सुपरवाइजर ने शर्त रखी कि मिस्त्री बुलाने का खर्चा पेट्रोल पूरा होने पर उन्हें करना होगा. फुरकान ने पंप सुपरवाइजर की बात मान ली. करीब डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद पंप प्रबंधन के द्वारा बुलाये हुए मिस्त्री ने कार की टंकी बाहर निकाली और उसमें मौजूद पेट्रोल की माप की तो महज 50 ग्राम पेट्रोल निकला.

मेरठ का वह पेट्रोल पंप जहां फुरकान से कथित ठगी हुई

अपनी ठगी की असलियत खुल जाने के बाद पेट्रोल पंप सुपरवाइजर फुरकान ने मामला सुलझाने की आरजू-मिन्नत करने लगा. लेकिन फुरकान ने भी पूरी प्रक्रिया की वीडियो बनायी थी. फुरकान ने कहा कि वह इस मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से करेगें. फुरकान ने ट्विटर के माध्यम से डीएम समेत कई अफसरों को इस ठगी के संबध में शिकायत की है लेकिन अभी तक अफसरों ने ठगी करने वाले पेट्रोलपंप के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की है.

इंडियन ऑयल के क्षेत्रीय प्रबंधक (रिटेल) तरून अग्रवाल ने बताया कि हमारे सिस्टम में ऐसी किसी गड़बड़ी की गुन्जाइश नही है. सारी प्रक्रिया ऑटोमेटिक है. जब उनसे पंप प्रबंधन द्वारा मुहैया कराये गये मिस्त्री से कार की टंकी खुलवाकर देखे जाने की बात कही तो वह आक्रोशित होते हुए बोले कि क्या किसी गाड़ी की टंकी में 50 ग्राम पेट्रोल से गाड़ी चलाया जाना संभव है.

अग्रवाल को यह बताया गया कि गाड़ी में सीएनजी का विकल्प भी है तो उन्होने यह कहते हुए पल्ला झाड़ा कि मुझे नही मालूम लेकिन ग्राहक को सारे तथ्य बताते हुए संतुष्ट करने की कोशिश की गयी है.

Related Articles

Back to top button