आजमगढ़ जनपद के सदर लोकसभा उपचुनाव को लेकर सभी पार्टी अपने दिग्गज नेताओं को प्रचार प्रसार में उतार रही हैं । उसी कड़ी में जनपद के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के नसीरपुर पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के समर्थन में जनता से वोट के लिए अपील किया ।
इसी दौरान सपा नेता आजम खान ने जनसभा को भी संबोधित किया और कहा कि हमने मुल्क,सूबे की बेहतरी के लिए काम किए और आपकी बेहतरी के लिए हमने क्या-क्या नहीं सहा लेकिन फिर भी हम लोगों के ऊपर सैकड़ों मुकदमे दर्ज किए गए डकैती की धाराएं हमारे ऊपर लगाई गई ।
लेकिन हमारे मुखालिफों ने हमारा मयार बहुत हल्का रखा’केस कराना ही था,तो कुतुबमीनार-ताजमहल चोरी का कराते’ बता दे कि यूपी की चुनावी जंग के बाद अब सबकी नजर आजमगढ़ के उपचुनाव पर है, क्योंकि 23 जून को होने वाला चुनाव 2024 का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है। यही वजह है कि समाजवादी पार्टी के इस अभेद्य किले में सेंध लगाने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जहां बसपा ने गुड्डू जमाली पर दांव चला है तो भाजपा की तरफ से निरहुआ चुनावी मैदान में हैं। वहीं सपा ने धर्मेंद्र यादव को आजमगढ़ सीट पर अपना प्रत्याशी बनाया है