गो कोरोना गो का नारा देने वाले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बाबा रामदेव ने किया जबर्दस्त स्वागत

अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में छाए रहने वाले और ‘गो कोरोना गो’ का नारा देने वाले केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। हालांकि, यह बात कुछ कम ही लोगों को पता होगी कि योग गुरु बाबा रामदेव के साथ इनकी काफी पुरानी मित्रता है।

अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में छाए रहने वाले और ‘गो कोरोना गो’ का नारा देने वाले केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। हालांकि, यह बात कुछ कम ही लोगों को पता होगी कि योग गुरु बाबा रामदेव के साथ इनकी काफी पुरानी मित्रता है।

पिछले काफी वक्त से बाबा रामदेव इन्हें अपने आश्रम में बुला रहे थे, लेकिन वह आ नहीं पाए। अब काफी वक्त बाद जब रामदास अठावले हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ पहुंचे, तो बाबा रामदेव ने इनका जोरदार स्वागत किया।

इस संबंध में बाबा रामदेव ने देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप पर अपने आधिकारिक हैंडल स्वामी रामदेव के जरिये इस बात की जानकारी दी। बाबा रामदेव ने लिखा, “रामदास अठावले जी, जिनका नाम आप सब ने सुना है, यह देश के सबसे चर्चित, सबसे खुश, और सबसे मजेदार नेता हैं। इनके साथ हमारा पुराना प्रेम है, पिछले दिनों मेरे से दिल्ली में मिले तो मैंने कहा आप मेरे पास भी आ जाओ थोड़े दिन के लिए, तो वर्षों से लगभग इनके साथ 15-20 साल पुराना हमारा संबंध है।”

Koo App
रामदास अठावले जी, जिनका नाम आप सब ने सुना है, यह देश के सबसे चर्चित, सबसे खुश, और सबसे मजेदार नेता हैं। इनके साथ हमारा पुराना प्रेम है, पिछले दिनों मेरे से दिल्ली में मिले तो मैंने कहा आप मेरे पास भी आ जाओ थोड़े दिन के लिए, तो वर्षों से लगभग इनके साथ 15-20 साल पुराना हमारा संबंध है। जब से हम महाराष्ट्र में जाते हैं तब से, 2000 से करीब, तो आज हमारे बीच में, पहली बार आए पतंजलि योगपीठ में, इसके लिए इनका जोरदार अभिनंदन है। स्वामी रामदेव (@swamiramdev) 25 May 2022

अपनी अगली कू पोस्ट में स्वामी रामदेव ने लिखा, “रामदास अठावले जी, जिनका नाम आप सब ने सुना है, यह देश के सबसे चर्चित, सबसे खुश, और सबसे मजेदार नेता हैं। इनके साथ हमारा पुराना प्रेम है, पिछले दिनों मेरे से दिल्ली में मिले तो मैंने कहा आप मेरे पास भी आ जाओ थोड़े दिन के लिए, तो वर्षों से लगभग इनके साथ 15-20 साल पुराना हमारा संबंध है। जब से हम महाराष्ट्र में जाते हैं तब से, 2000 से करीब, तो आज हमारे बीच में, पहली बार आए पतंजलि योगपीठ में, इसके लिए इनका जोरदार अभिनंदन है।”

Related Articles

Back to top button
Live TV