सातवें सोमवार को अर्धनारीश्वर स्वरूप में बाबा विश्वनाथ ने दिया दर्शन, सावन में 1.34 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया विश्वनाथ धाम में दर्शन

बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम लगातार भक्तों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। मंदिर प्रशासन के आंकड़े हर कोई चकित है।

वाराणसी- सावन के सातवे सोमवार को धर्म की नगरी काशी में बाबा श्री काशी विश्वनाथ ने भक्तों को अर्धनारीश्वर स्वरूप में दर्शन दिया। सातवे दिन कावरियो के साथ लाखो शिवभक्तों ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन -पूजन किया। वही दो माह के सावन में अबतक विश्वनाथ मंदिर में 1.34 करोड़ भक्तों ने दर्शन कर एक रिकॉर्ड बनाया है।

वही आंकड़ों के अनुसार सिर्फ सातवे सोमवार को करीब 5.42 लाख भक्तो ने दर्शन किया। भक्त लंबी कतार लगाकर रविवार की देर रात्रि से ही बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर सातवे सोमवार को दर्शन के लिए आतुर दिखे। मंगला आरती के पश्चात बाबा के दर्शन के लिए भक्तो का हुजूम उमड़ पड़ा।

सावन में भक्तो के आंकड़ों ने सभी को चौकाया, सोमवार का अकड़ा देख हुए चकित

बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम लगातार भक्तों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। मंदिर प्रशासन के आंकड़े हर कोई चकित है। दो महीने का सावन और इसमें 8 सोमवार होने के बाद भी लगातार श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है।

काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि सावन के सातवे सोमवार की शाम 6 बजे तक 5 लाख 42 हजार 263 श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके हैं, जबकि सावन माह में अब तक 1 करोड़ 34 लाख 16, 193 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किया है। यह अकड़ा पूर्व के दिनों में आए श्रद्धालुओं से है ज्यादा है। सावन में भक्तो के बढ़ते संख्या के पीछे मंदिर प्रशासन से जुड़े लोगो का मानना है, कि मंदिर में सुविधाओं की वजह से श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है।

सावन के सातवे सोमवार श्रद्धालुओं को मिली एक और सुविधा, महिला और बुजुर्गो के लिए शुरू किया गया गोल्फ कोर्ट

बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम में जहां एक तरफ लगातार श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है, तो वही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के निर्देश पर मंदिर में सुविधाओं को भी बढ़ाया जा रहा है। इसी क्रम में राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने काशी विश्वनाथ आने वाले भक्तो को तीन गोल्फ कोर्ट समर्पित किया है।

बैटरी से चलने वाला यह गोल्फ कोर्ट महिला और बुजुर्ग श्रद्धालुओं को मंदिर लाने और ले जाने के लिए प्रदान किया गया है। यह गोल्फ कोर्ट बुजुर्ग और महिलाओं को गोदौलिया चौराहे और मैदागिन चौराहे से मंदिर परिसर तक लाएगा। गोल्फ कोर्ट को सोमवार को हरीझंडी दिखाकर राज्यसभा सांसद ने शुरुआत किया।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल

Related Articles

Back to top button