
सिंगर कनिका कपूर ने अपने बॉयफ्रेंड गौतम हाथीरमणि से शादी कर ली है। कनिका कपूर ने शुक्रवार, 20 मई को लंदन में दोस्तों और परिवार के सदस्यों के बीच एक समारोह में अपने प्रेमी गौतम हाथीरमानी के साथ शादी के बंधन में बंधी। इससे पहले, 19 मई को, कनिका ने अपने मेहंदी समारोह से तस्वीरें साझा कीं जो इंटरनेट पर वायरल हो गईं थी।

बता दे कि कनिका कपूर ने अपनी शादी में गुलाबी रंग का लहंगा पहना था जबकि दूल्हे गौतम हाथीरमणि ने मैचिंग पगड़ी के साथ सफेद शेरवानी पहनी थी। इस जोड़े ने हिंदू परंपराओं के अनुसार शादी की और उनके विवाह समारोह की फोटोज अब ऑनलाइन सामने आई हैं। बता दे कि ये कनिका कपूर की दूसरी शादी है और उनके पहले पति से तीन बच्चें है जिनसे उनका तलाक हो चुका है।
वही इससे पहले मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरों मे भी कनिका बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थी। कनिका ने अपनी मेहंदी के दिन थीम से मैच करते हुए लाइट ग्रीन कलर का लहंगा पहना था। इस लहंगे में कनिका कपूर बेहद खूबसूरत दिखीं रही थी। जबकि उनके मंगेतर ने क्रीम कलर का कुर्ता पायजामा, बास्केट पहनी थी।

