Bageshwar Dham: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का प्रयागराज संगम से बड़ा ऐलान, हिंदू राष्ट्र को लेकर कही ये बात…

माघ मेले में आकर पावन गंगा,यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा कर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने सनातन धर्म को एकजुट करने और हिंदू राष्ट्र को लेकर संगम तट से बड़ा संदेश दिया है।

बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर हुंकार भरी है। माघ मेले में आकर पावन गंगा,यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा कर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने सनातन धर्म को एकजुट करने और हिंदू राष्ट्र को लेकर संगम तट से बड़ा संदेश दिया है।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ब्रहस्पतिवार को प्रयागराज माघ मेला पहुंच कर संगम में स्नान किया और माघ मेले में देश के कोने-कोने से आए साधु संतों का आशीर्वाद भी लिया। साधु संतों का आशीर्वाद लेने के बाद बागेश्वर सरकार निर्मोही अखाड़े के महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा के शिविर में पहुंचे। धीरेंद्र शास्त्री ने व्यास मंच से गंगा मैया की जय, तीर्थराज प्रयाग की जय, सब संतों की जय के साथ-साथ गौ माता की जय और हिंदू राष्ट्र की जय के भी जयकारे लगवाए।

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा ना हम कोई राजनेता है ना हमें राजनीति करनी है माघ मेले में हम पूज्य संतों का आशीर्वाद लेने आए हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा जिनके ऊपर संतों की कृपा हो जाती है वह निर्बल ही सबल बन जाता है। उन्होने कहा कि तीन बनावत देश को संत, सती और सूर्य, तीन मिटावत देश को कालर, कपटी और धूर्त। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि संसार संतों के तपोबल चलता है, जो संतों का आशीर्वाद लेकर चलता है जहां जाता है झंडा गाड़ कर आता है। उन्होने कहा कि हम जैसा हठीला व्यक्ति अगर नालायक से बोलने लायक बन जाए तो यह संतो की कृपा से ही संभव है, संतो से ही दुनिया में रहने वाले लाखों-करोड़ों लोगों की रक्षा और सुरक्षा होती है।

धीरेंद्र शास्त्री ने गंगा मां को प्रणाम करते हुए कहा कि अगर हम सब एक साथ हों तो भारत हिंदू राष्ट्र होगा। व्यास मंच से धीरेंद्र शास्त्री ने कहा हिंदू राष्ट्र के साथ कौन-कौन है, पंडाल में मौजूद सभी लोगों ने हिंदू राष्ट्र का समर्थन किया तो धीरेंद्र शास्त्री ने जात पात को तोड़कर हिंदुओं के एक होने का भी आह्वान किया। उन्होने कहा अगर सभी सनातन धर्मी एकजुट हो जाएं तो भारत को हिंदू राष्ट्र बनने से कोई ताकत नहीं रोक सकता।

माघमेला पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा माघ मेले में देश भर से आए साधु संतो के चरणों की धूल को माथे से लगाने का सौभाग्य मिला। उन्होने निर्मोही अखाड़ा के महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा को बड़ा भाई कहकर संबोधित किया। उन्होने बागेश्वर धाम की जय और सतुआ बाबा जय के भी जयकारे लगवाए। इसके बाद धीरेन्द्र कृष्ण के मेजा के लिए निकलने पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने धीरेंद्र शास्त्री के काफिले को रोक लिया जिसके बाद धीरेंद्र शास्त्री कार का सनरूफ खोल कर खड़े हो गए और लोगों को दर्शन दिया। माघ मेले में बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दर्शन कर लोग भी खासे उत्साहित दिखे, साधु संतों और श्रद्धालुओं ने उनके हिंदू राष्ट्र की मुहिम का पुरजोर समर्थन किया है।

Related Articles

Back to top button
Live TV