बागपत: सब्जी विक्रेता को अगवा कर, सल्फास की गोली निगलवाई, पीड़ित विक्रेता का मेरठ में चल रहा हैं उपचार, हालत चिंताजनक

विपिन सोलंकी संवाददाता बागपत

बागपत: बड़ौत शहर में मुस्लिम सब्जी आढ़ती ने अपने तीन साथियों के साथ सब्जी आढ़ती को उसकी दुकान से ही अगवा कर लिया और एक मकान में बंधक बनाकर मारपीट करने के बाद उसे जबरन सल्फास की दो गोलियां निगलवाई। आरोपियों ने उसके बाद पीड़ित को वहां से भगा दिया, जिसके बाद वह बीच बाजार में जाकर गिर गया। पीड़ित का मेरठ के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा हैं, लेकिन सब्जी विक्रेता की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। वही इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि सब्जी विक्रेता ने स्वयं ही सल्फास की गोली निगली है।

बड़ौत शहर की पट्टी मेहर की रहने वाली डोली ने बताया कि उसका भाई सोनू कश्यप बड़ौत शहर में ही सब्जी मंडी में सब्जी की दुकान करता है। एक मुस्लिम सब्जी आढ़ती के उसके भाई पर कुछ रुपये बकाया हो गए थे, जिसके बाद से वह उसके भाई को लगातार कई दिनों से परेशान कर रहा था। रविवार को सुबह लगभग 11 बजे उसका भाई सोनू दुकान पर गया था, तभी सब्जी आढ़ती अपने तीन साथियों के साथ उसके भाई को जबरन बाइक पर बैठा कर ले गया और एक मकान में बंधक बनाकर उसके साथ जमकर मारपीट की। आरोपियों ने उसके भाई को सल्फास की दो गोलियां निगलवाई और वहां से भगा दिया, जिसके बाद उसका भाई वहां से भागा, लेकिन वह बीच बाजार में सड़क पर जाकर गिर गया। पीड़िता ने बताया कि सूचना के बाद वह अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंची और उसे उठाकर बड़ौत सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे आस्था अस्पताल और उसके बाद मेरठ एक अस्पताल में रेफर कर दिया। अस्पताल में उसके भाई को अभी होश नहीं आया है। सोनू के पिता सनातन ने बड़ौत कोतवाली में तहरीर देकर काईवाई की मांग की। डोली ने बताया कि पुलिस कर्मी और आरोपी उन पर तहरीर बदलने और समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। इंस्पेक्टर एनएस सिरोही ने बताया कि सब्जी के रुपयों के लेनदेन को लेकर मुस्लिम युवकों और सोनू में मारपीट हुई है। सोनू ने दबाव बनाने के लिए स्वयं ही सल्फास की गोली स्वयं ही निगली है। जांच के उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button